
✍️ रवि शर्मा
लखनऊ :- लखनऊ मेट्रो के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चल रहे स्वच्छता पखवाड़े में श्रमदान कर मेट्रो स्टेशनों के आस-पास साफ-सफाई की और नागरिकों को स्वच्छता के महत्व के प्रति जागरूक किया।
‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के अंतर्गत, लखनऊ मेट्रो के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने ट्रांसपोर्ट नगर मेट्रो डिपो परिसर एवं सभी 21 मेट्रो स्टेशनों पर सफाई अभियान चलाया और यात्रियों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित किया। यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने चारबाग मेट्रो स्टेशन पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया।
बता दें कि उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन लि. (UPMRC) ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान एवं माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के ‘एक दिन – एक घंटा – एक साथ’ आव्हान के तहत यह स्वच्छता पखवाड़ा मना रहा है।
इस अवसर पर यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने कहा, “स्वच्छता केवल एक अभियान नहीं बल्कि हमारी जीवनशैली का हिस्सा होनी चाहिए। यूपीएमआरसी सदैव स्वच्छ एवं सुरक्षित मेट्रो सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।