पीआरवी को मिले 29 नये वाहन

पीआरवी को मिले 29 नये वाहन
बांदा। जिले को मिले 29 नये पीआरवी वाहनों को एसपी अंकुर अग्रवाल ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। लोकसभा चुनाव सकुशल संपन्न कराए जाने, कानून व्यवस्था को मजबूत करने तथा आपातकालीन पुलिस सेवा को और अधिक प्रभावी एवं बेहतर बनाने के लिए डायल-112 मुख्यालय से जनपद को 19 नये चार पहिया वाहन स्कॉर्पिओ तथा 10 दो पहिया वाहन मिले हैं। इन वाहनों को पुलिस अधीक्षक ने विधिवत नारियल फोड़कर हरी झण्डी दिखाई। डायल-112 में नये पीआरवी वाहनों के शामिल होने से जिले में आगामी लोकसभा चुनाव सकुशल संपन्न कराए जाने में बड़ी मदद मिलेगी साथ ही आपातकालीन पुलिस सेवा और भी बेहतर एवं प्रभावशाली होगी। नये पीआरवी वाहनों के आने से पहले से तैनात पीआरवी वाहनों की सघनता में बढोत्तरी होगी जिससे किसी भी समस्या के दौरान जानकारी मिलने पर रिस्पांस टाईम काफी कम हो जाएगा। उल्लेखनीय है कि पीआरवी वाहनों के संचालन से दूर-दराज क्षेत्रों में दो पक्षों के बीच विवाद व किसी भी आकस्मिक घटना के दौरान डायल-112 की शुरूआत होने के बाद से पीड़ित व्यक्ति को तात्कालिक सहायता मिलने के साथ ही अपराधियो में भय का माहौल पैदा होता है जिससे छिटपुट घटनाओं को रोकने में यह मददगार साबित हो रहे हैं।