दलित ग्रामीण की पुलिस की पिटाई से मौत का आरोप के मामले में परिजनों ने कस्ता चौराहा किया जाम –

लखीमपुर खीरी:- मितौली थाना परिसर में 50 वर्षीय आसाराम की पुलिस की पिटाई से मौत का परिजन लगा रहे आरोप.
कुछ दिन पूर्व 6 वर्षीय बच्ची की मौत मामले की पूछताछ के सिलसिले में लायी थी पुलिस..
पुलिस की थ्योरी –
बच्ची के मर्डर में कल शाम 4 बजे थाने आया था आसाराम थाना अध्यक्ष के मुताबिक आसाराम का पेट खराब था उसको सीएचसी ले जाया गया जहाँ से डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया और रात करीब 10 बजे जिला अस्पताल में मौत हो गई…
परिजनों का आरोप है पुलिस ने आसाराम की जमकर पिटाई की जब उसकी मौत हो गई तब हम लोगों को सूचना दी…
सीधे तौर परिजन पुलिस हिरासत में आसाराम की पिटाई से मौत का आरोप लगा रहे हैं..
ग्रामीणों में भारी आक्रोश पुलिस जगह-जगह कर रही है रोकने का प्रयास कस्ता चौराहा जाम करने की फिराक में है ग्रामीणों का कहना है पहले दर्ज हो एफआईआर तब करेंगे पोस्टमार्टम।
विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 7275137271