सड़क पर चढ़ा शूरूर तो जेल जाओगे जरूर – थाना मांधाता पुलिस की बड़ी कार्रवाई –

✍️अंबुज शर्मा
प्रतापगढ़:- पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ के निर्देश पर थाना मांधाता पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर नशेबाजी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए 14 लोगों को गिरफ्तार किया है। ये कार्रवाई थाना अध्यक्ष सुभाष यादव के नेतृत्व में की गई, जिसमें पुलिस टीम ने इलाके में विशेष चेकिंग अभियान चलाया और नशे की हालत में सड़क पर उपद्रव करने वालों को हिरासत में लिया।
सख्त कार्रवाई पर जोर –
पुलिस अधीक्षक ने जिले भर में सार्वजनिक स्थानों पर नशा करने वालों के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में मांधाता थाना क्षेत्र में यह कार्रवाई की गई। पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 355 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
थाना अध्यक्ष की चेतावनी –
थाना अध्यक्ष सुभाष यादव ने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर शराब या अन्य नशीले पदार्थों का सेवन करना न सिर्फ कानून का उल्लंघन है बल्कि समाज के लिए भी हानिकारक है। पुलिस ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्ती से पेश आएगी और दोबारा इस तरह की हरकत करने पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
जनता से अपील –
मांधाता पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि वे अपने आसपास किसी को सार्वजनिक स्थान पर नशा करते देखें तो इसकी सूचना पुलिस को दें, ताकि समय रहते उचित कार्रवाई की जा सके।
नशे के खिलाफ जंग जारी –
यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा और सार्वजनिक स्थानों पर नशे की लत को खत्म करने के लिए पुलिस हर संभव कदम उठाएगी।