दयानन्द बाल विद्या मन्दिर जू. हाई स्कूल में अंकपत्र व पुरस्कार वितरण

वाराणसी थाना सारनाथ अंतर्गत ग्राम लेढ़ूपुर में दयानन्द बाल विद्या मन्दिर जू. हाई स्कूल में अंकपत्र व पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में सोहनलाल श्रीमाली दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री पिछड़ा वर्ग आयोग उ० प्र० सरकार मुख्य अतिथि के रूप में, अति विशिष्ठ अतिथि राकेश प्रसाद विशिष्ठ अतिथि ज्योत्सना प्रसाद श्रीवास्तव राजकुमार सैनी बाबूलाल सिंह, सुमनलता, हौशिला प्रसाद सिंह, बृजेश कु. सैनी , नीरज सैनी, मनोज भारद्वाज उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबन्धक राजकुमार सैनी ने अतिथियों को बुके व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि सोहनलाल श्रीमाली ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए उनके सर्वांगीण विकास पर प्रकाश डाला। वहीं प्रबंधक राजकुमार सैनी ने छात्रों को बेहतर भविष्य बनाने व शिक्षा के प्रति समर्पित रहने को कहा इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजय कुमार सैनी, अध्यापक अबरार हैदर खान, दीपशिखा चौरसिया, शिल्पा कुमारी, स्नेहलता श्रीवास्तव, ममता,रुबी, प्रीति, आज़ाद, पवन, सूरज,रीमा उपस्थित रहे। इस अवसर पर अतिथियों ने कक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र–छात्राओं को अंकपत्र व पुरस्कार वितरित किया जिसमें अभिभावको की भी उपस्थित रही।