दिल्ली

जैश के सरगना मसूद अजहर की फैमिली खत्‍म; परिवार के 14 लोग मारे गए –

 

 

 

दिल्ली:-   ऐसा लग रहा है कि आतंकवाद पर अब भारत आर-पार के मूड में है. भारतीय सेनाओं ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले का हिसाब बराबर कर लिया है. हमले के ठीक 15 दिन बाद भारत ने बुधवार रात करीब डेढ़ बजे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए पाकिस्तान को उसकी औकात दिखा दी है. लेकिन खबर इतनी ही नहीं है. इस ऑपरेशन से रिलेटेड एक जानकारी सामने आई है कि आतंकी संगठन जैश के सरगना आतंकी अजहर मसूद की फैमिली इस हमले में खत्म हो गई है, जानकारी के है कि उसके परिवार के 14 लोग इसमें मारे गए हैं.

असल में आतंकी मसूद पाकिस्तान में बैठकर लगातार भारत के खिलाफ आतंकी साजिश रचता रहा है. लेकिन अब भारत ने पहलगाम आतंकवादी हमले का बदला लेते हुए ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया और इस खास ऑपरेशन में पाकिस्तान के 9 ठिकानों पर भारतीय सेना ने एयर स्ट्राइक की है. इसी में मसूद की फैमिली का द एंड हो गया है. जल्द ही पूरी जानकारी सामने आएगी कि कौन-कौन मारा गया. इस ऑपरेशन की वजह से पाकिस्तान पूरी तरह बैकफुट में आ गया है. 

 

पहलगाम हमले का बदला

यह सब भारत की तरफ से तब हुआ है जब पहलगाम हमले का बदला लेने के लिए भारत ने पाकिस्तान और पीओके में आतंकियों पर एयर स्ट्राइक की है. भारतीय सेना ने नौ आतंकी ठिकानों पर ऑपरेशन सिंदूर को सफलता पूर्वक अंजाम दिया है. भारत ने ठीक 15 दिन बाद पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है. हमले के लिए जिम्मेदार समूहों से जुड़े आतंकवादी ढांचे को निशाना बनाकर यह ऑपरेशन सटीकता के साथ किया गया. भारत सरकार ने पुष्टि की है कि सभी नौ ठिकानों पर सफलतापूर्वक हमला किया गया जिससे पाकिस्तान में कोई भी नागरिक या सैन्य ढांचा प्रभावित नहीं हुआ.

 

‘भारतीय सेना का ऑपरेशन सिंदूर’

सबको पता था कि भारत आतंकी हमले का बदला जरूर लेगा. और अब ऑपरेशन सिंदूर चल गया है. यह 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत की कार्रवाई का हिस्सा था जिसमें जम्मू-कश्मीर में 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक की जान चली गई थी. यह ऑपरेशन भारत द्वारा यह सुनिश्चित करने के लिए एक सुनियोजित कदम था कि हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जाए.

पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए इंडियन आर्मी ने पाकिस्तान के पंजाब में स्थित बहावलपुर ट्रेनिंग सेंटर को उड़ा दिया है. यह ट्रेनिंग सेंटर कुख्यात आतंकी मसूद अजहर ने बसाया था. वही संसद पर हुए आतंकी हमले का मास्टरमाइंड है. मसूद अजहर कई महीनों से लापता था लेकिन 2024 के आखिरी महीनों में उसे फिर से बहावलपुर में देखा गया था. अब ऐसी आशंका जताई जा रही है कि मसूद अजहर इंडियन मिलिट्री के हमले में मारा गया है, हालांकि इसकी पुष्टि होना बाकी है.
साजिश में रची जाती थी. लेकिन इस बार इंडियन एयरफोर्स ने ठीक उसी ठिकाने को निशाना बनाया, जहां पर मसूद अजहर रहा करता था.

मसूद का बेटा भी यहां आता था
कहा जा रहा है कि मसूद अजहर का बेटा भी इसी जगह जाकर के बैठता था और तकरीरें किया करता था. वह आतंकियों को ट्रेनिंग देने में भी शामिल रहा है. वर्षों से भारतीय एजेंसियों को उसकी तलाश है. कश्मीर में हुए कई आतंकी हमले में उसके शामिल होने के सबूत मिले हैं. ड‍िफेंस एक्सपर्ट का मानना है क‍ि मसूद अजहर को शायद यह अंदाजा नहीं रहा होगा कि इंडियन आर्मी पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में भी अटैक कर सकती है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page