जन प्रतिनिधियों ने बांटे राहत चेक

बांदा। जिले मे ओलावृष्टि एवं अतिवृष्टि से हुई फसलों के नुकसान के आंकलन करने के बाद राहत आयुक्त ने 9 करोड़ 72 लाख 30 हजार 244 रुपये धनराशि भेजी है। इस धनराशि को किसानों को वितरित करने के लिए बुधवार को पैलानी तहसील सभागार मे जलशक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद ने 87 किसानों को क्षतिपूर्ति की धनराशि के चेक दिए। बबेरू तहसील मे जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील पटेल तथा तहसील नरैनी मे विधायक ओममणि वर्मा ने किसानों को क्षतिपूर्ति का वितरण किया। इसके बाद जनपद मे ओलावृष्टि एवं अतिवृष्टि का जिला प्रशासन ने आंकलन शुरू कर दिया है और इससे प्रभावित किसानो का डाटा राहत आयुक्त के पोर्टल पर फीड किया जा रहा है। सूचना विभाग की जारी विज्ञप्ति मे कहा गया है कि जिन किसानों का डाटा प्रतिदिन पोर्टल पर अपडेट किया जाएगा उसी तरह क्रमवार उन किसानों के खातों मे राहत धनराशि भेजी जाएगी। बताते चलें कि जिले मे कई चक्र मे रूक-रूक होती रही बारिश व ओलावृष्टि के चलते बड़े पैमाने पर किसानों को मसूर, मटर, चना, सरसों आदि फसलों का भारी नुकसान हुआ है। इस वजह से यहां के किसानों मे मायूसी देखी जा रही है लेकिन सरकार किसानो की स्थिति को देखते हुए लगातार राहत धनराशि मुहैया करा रही है।