
वाराणसी:- एनसीसी निदेशालय उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में आयोजित एक भारत श्रेष्ठ भारत शिविर-1 में उत्तर प्रदेश निदेशालय और एनईआर (नॉर्थ ईस्ट रीज़न) निदेशालय के कैडेट्स ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस शिविर के अंतर्गत आयोजित लेक्चरेट (Lecturette) एवं वाद-विवाद (Debate) प्रतियोगिताओं में विभिन्न निदेशालयों के प्रतिभागियों ने अपने ज्ञान, आत्मविश्वास और वक्तृत्व-कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता में लखनऊ ग्रुप के कैडेट्स ने अपनी उत्कृष्ट प्रस्तुति से सबका ध्यान आकर्षित किया। एसयूओ शशांक दुबे, लखनऊ ग्रुप एवं लखनऊ विश्वविद्यालय से, ने “राष्ट्रीय विकास की चुनौतियाँ और उसे सुधारने के उपाय” विषय पर अपने विचार प्रस्तुत करते हुए लेक्चरेट प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इसी क्रम में वाद-विवाद प्रतियोगिता में कॉरपोरल मृदुल द्विवेदी, लखनऊ ग्रुप एवं लखनऊ विश्वविद्यालय से, ने “सोशल मीडिया और उसका समाज एवं व्यक्ति पर प्रभाव” विषय पर प्रभावशाली तर्क रखते हुए द्वितीय स्थान हासिल किया।
यह गौरव उत्तर प्रदेश निदेशालय के लिए विशेष रूप से उल्लेखनीय रहा, क्योंकि उत्तर प्रदेश और नॉर्थ ईस्ट रीज़न निदेशालयों के बीच हुई प्रतियोगिता में दोनों ही विजेता कैडेट्स — शशांक दुबे और मृदुल द्विवेदी — उत्तर प्रदेश निदेशालय से रहे।
एनसीसी ग्रुप मुख्यालय, वाराणसी के ग्रुप कमांडर सौरभ सिन्हा ने दोनों कैडेट्स को प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया और उनके अनुशासन, नेतृत्व एवं उत्कृष्ट वक्तृत्व-कौशल की सराहना की।
इन उपलब्धियों ने न केवल लखनऊ ग्रुप और लखनऊ विश्वविद्यालय का मान बढ़ाया है, बल्कि “एक भारत श्रेष्ठ भारत” की भावना को भी सशक्त रूप से प्रकट किया है। इस उपलब्धि के लिए एडम ऑफिसर कर्नल अनिमेष राय व एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर ले. डॉ रजनीश यादव ने शुभकामनायें दी |