
भदोही पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक द्वारा जनपद में अवैध खनन की रोकथाम हेतु निर्देश में क्रम में थाना भदोही क्षेत्र अंतर्गत ग्राम छितौना में जेसीबी के माध्यम से अवैध खनन की सूचना पर चौकी कारपेट सिटी व खनन अधिकारी की संयुक्त टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच कर निरीक्षण किया तथा यह पाया गया कि जेसीबी मशीन का उपयोग बिना किसी वैध अनुमति या खनन लाइसेंस के किया जा रहा था। यह गतिविधि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के दिशा-निर्देशों और खनन नियमों का स्पष्ट उल्लंघन थी। संयुक्त टीम द्वारा अवैध खनन कर रही जेसीबी को सीज कर कब्जे में लिया है आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम
1.खनन अधिकारी परशुराम सुरेन्द्र
2.उ0नि0 श्याम जी यादव चौकी प्रभारी कारपेट सिटी
3.कां0 शक्ति पाल
4.कां0 दीपक कुमार