
“प्रयागराज में लाश को साड़ी में लपेटकर नाले में फेंक दिया गया। एक युवक स्कूटी से पहुंचा था। वह बड़ा बैग लिए था। उसने बैग से लपेटे गए शवों के टुकड़ों को निकाला फिर फेंक दिया। इसी बीच एक महिला ने देख लिया।
वह पूछने लगी कि क्या फेंक रहे हो? इस पर युवक जल्दी से निकलकर भाग निकला। महिला ने गांव वालों को सूचना दी। लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। इसके बाद पुलिस टीम पहुंची। फोरेंसिक टीम ने सैंपल भरे।
घटनास्थल को सील कर दिया। पुलिस जांच में पता चला कि लाश के दोनों हाथ और पैर काटे गए थे। सिर नहीं मिला। लाश देखकर कर लग रहा है कि युवक की है, जिसकी उम्र 18 के आसपास है। उसकी शिनाख्त के लिए आसपास के CCTV खंगाले जा रहे हैं।
महिला ने पुलिस को बताया कि स्कूटी से जो युवक आया था, वह मोटे शरीर का था। सफेद टीशर्ट और लोअर पहने हुए था। ये मामला मंगलवार का है। यमुनापार के औद्योगिक क्षेत्र में हाईटेक सिटी के पास लाश लिपटी हुई मिली।