RTI से खुलासा: इस कारण चुनाव आयोग ने नरेंद्र मोदी शपथपत्र मामले में हस्तक्षेप नहीं किया –

लखनऊ:- आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने चुनाव के दौरान वाराणसी से पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा दाखिल किए गए शपथपत्र को दोषपूर्ण बताते हुए उनका पर्चा खारिज किए जाने की मांग की थी.
पीएम नरेंद्र मोदी पर्चा मामले में चुनाव आयोग द्वारा आरटीआई में प्रेषित जवाब –
उन्होंने कहा था कि नरेंद्र मोदी ने अपने शपथपत्र में अपनी पत्नी के व्यवसाय तथा आय के साधन सहित उनसे जुड़ी जानकारी के संबंध में ज्ञात नहीं (not known) अंकित किया है.
रंगम फिल्म्स के माध्यम से कलाकार बनें और अपनी कलात्मक प्रतिभा को निखारें –
उन्होंने कहा था कि प्रत्येक प्रत्याशी से अपने पति-पत्नी और आश्रितों की पूरी सूचना प्रस्तुत करते की अपेक्षा की जाती है. अतः आधी-अधूरी सूचना के आधार पर उनका पर्चा खारिज हो.
अब चुनाव आयोग के जन सूचना अधिकारी और प्रमुख सचिव पी एन लकड़ा द्वारा अमिताभ ठाकुर को भेजे गए आरटीआई सूचना में बताया गया है कि पीठासीन अधिकारी किसी भी पर्चा को खारिज या स्वीकृत करने के लिए अर्ध न्यायिक अधिकारी होता है, अतः चुनाव आयोग ने इस मामले में हस्तक्षेप नहीं करने का निर्णय लिया था.