ICMAI के लखनऊ चैप्टर द्वारा उ०प्र०राज्य विद्युत उत्पादन निगम लि० के लेखा संवर्ग के अधिकारियों का प्रशिक्षण का सफल आयोजन –

लखनऊ:- भारत के लागत लेखाकार संस्थान के लखनऊ चैप्टर द्वारा सी०एम०ए० भवन, गोमती नगर, लखनऊ में उ०प्र० राज्य विद्युत उत्पादन निगम लि० के लेखा संवर्ग के अधिकारियों के प्रशिक्षण का सफल आयोजन दिनांक 20-11-2024 से 30-11-2024 तक किया गया । इस प्रशिक्षण में अधिकारियों को निम्न विषयों पर विस्तार में प्रशिक्षण दिया गया
1 कम्पनी एक्ट, 2013
2 आयकर एक्ट 1961
3 जी. एस.टी. एक्ट 2017
4 इंडियन एकाउंटिंग स्टैर्डड।
उक्त प्रशिक्षण में उ०प्र० राज्य विद्युत उत्पादन निगम लि० के लेखा संवर्ग के 36 अधिकारियों को उक्त विषयों पर महत्वपूर्ण तथा अध्यावधिक नियमों / संशोधनो से अवगत कराया गया जिससे वे राष्ट्र /कम्पनी को आर्थिक रूप से सुदृढ कर सकने में सहयोग प्रदान कर सकें।
सी०एस० मनीष मिश्रा द्वारा कम्पनी एक्ट, 2013 पर महत्वपूर्ण जानकारियां अधिकारियों को देते हुए उन्हें नियमों / संशोधनो से अवगत कराते हुऐ कहा गया कि वह स्वयं भी सरकार द्वारा समय समय पर हुए संशोधनो से अपने को जानकार रखे जिससे वह कम्पनी / राष्ट्रहित में अपनी सहभागिता दर्शा सके।
सी०एमए पवन कुमार तिवारी द्वारा प्रशिक्षु अधिकारियों को आयकर अधिनियम 1961 के सम्बध में विभिन्न सेक्शन तथा टी.डी. एस. के फाइलिंग के सम्बध में विस्तृत जानकारी दी गयी।
सीएमए मुकेश पाण्डेय जो चन्डीगढ़ से उक्त अधिकारियों को जी.एस.टी. संशोधनों से अवगत कराने हेतु आये थे। मुकेश पाण्डेय द्वारा वस्तु एवं सेवा कर के बारे में अधिकारियों को अवगत कराया और राष्ट्र एवं लोकहित इसके क्या लाभ हैं बताये। साथ ही साथ उनके द्वारा प्रशिक्षु अधिकारियों को जी.एस.टी. के अध्यावधिक संशोधनों की जानकारी भी दी गयी।
सीएमए राममोहन भावे जो कि मुम्बई से आए, उनके द्वारा अधिकारियों को भारत में कम्पनियों द्वारा अपनें लेखा सम्बधी खातों का संचालन इंडियन एकाउंटिंग स्टैंडड के प्रावधानों के अनुसार किये जाने की जानकारी देते हुये कम्पनियों के वार्षिक लेखा बन्धी बैलेन्शीट, लाभ-हानि को प्रस्तुत करने के ढंग प्रशिक्षण के अन्त में प्रशिक्षु अधिकारियों द्वारा प्रशिक्षण के प्रस्तुतीकरण और उनके बताये जाने के ढंग से बहुत संतोष प्रकट करते हुऐ धन्यवाद दिया। लखनऊ चैप्टर के अध्यक्ष सीएमए अमित यादव, उपाध्यक्ष सीएमए रंजीत सिंह सचिव सीएमए नरेन्द्र कुमार, कोषाध्यक्ष – चेयरमैन प्रोफेशनल डेवलपमेन्ट कमेटी (पी०डी०सी०) सीएमए अभिषेक मिश्रा, चेयरपर्सन (सी०पी०ई० ) नैन्सी गुप्ता द्वारा सीएमए मुकेश पाण्डेय, सीएमए पवन कुमार तिवारी, मनीष मिश्रा, सीएमए राममोहन भावे को उनके द्वारा दिये गये प्रशिक्षण के लिए धन्यवाद देते हुए प्रशिक्षु अधिकारियों को उक्त नियमों / संशोधनों से अपडेट रहते हुए कम्पनी एवं शासकीय हित में काम करने का अनुरोध किया ।
सीएमए अमित यादव अध्यक्ष द्वारा कोषाध्यक्ष – चेयरमैन प्रोफेशनल डेवलपमेन्ट कमेटी (पी०डी०सी०) सीएमए अभिषेक मिश्रा को इस कार्य को कराने के लिए धन्यवाद दिया।