DM SP की उपस्थिति में पीस कमेटी की बैठक संपन्न
अश्लील गाना बजने पर आयोजनकर्ता होंगे जिम्मेदार

चित्रकूट जिलाधिकारी अभिषेक आनंद एवं पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी नवरात्रि /दशहरा के त्यौहार के दृष्टिगत बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि आगामी त्योहारों के दिन निमित्त रूप से विद्युत आपूर्ति करना सुनिश्चित करें अगर बिजली के तार लटक रहे हैं उसे सही कराएं। उन्होंने जल निगम एवं जल संस्थान के अधिकारियों को निर्देश दिए कि नवरात्रि, दुर्गा पूजा, दशहरा एवं अन्य त्योहारों के अवसर पर जल की आपूर्ति रहे, इसके साथ ही उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में भी टैंकरों के माध्यम से जलापूर्ति की व्यवस्था कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने नगरपालिका /नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए कि उक्त त्योहारों में साफ-सफाई, चूने का छिड़काव एवं अन्य आवश्यक सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएं। उन्होंने शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र में समुचित सफाई व्यवस्था कर उसके उचित कूड़े का निस्तारण कराए जाने के भी निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि विसर्जन स्थल संबंधित उपजिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकार भ्रमण कर देखें। उन्होंने अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि गहराई वाले स्थलों पर बैरिकेडिंग व नाव गोताखोर की व्यवस्था सुनिश्चित
कराएं उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कहा कि हर सीएससी और पीएसी पर अपनी टीमों के साथ मुस्तैद रहेंगे अग्निशमन को उन्होंने निर्देशित किया कि यथासंभव स्थान पर अपनी व्यवस्था भी सुनिश्चित कराएं ।जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि ग्रामीण क्षेत्रों में जहां आयोजन किया जा रहा है उसके आसपास साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं ।उन्होंने सभी धर्म गुरुओं के प्रतिनिधियों एवं उपस्थित जनपद के संभ्रांत व्यक्तियों से कहा कि इन त्योहारों को आपसी सौहार्द के साथ मिलजुल कर मनाएं किसी की भावनाओं को आहत न होने दें कहां की सरकार की गाइडलाइन के अनुसार पंडालों व मूर्ति विसर्जन होनी चाहिए कहां की मूर्ति विसर्जन तालाबों में नहीं होनी चाहिए। किसी प्रकार की समस्या होने पर यथाशीघ्र उच्च अधिकारियों को अवगत कराए। उन्होंने कहा कि सामाजिक एकता और भाईचारे तथा सौहार्द को आपसी मेलजोल से बनाए रखते हुए इन त्योहारों को शांतिपूर्वक तरीके से मनाएं। उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्व पर नजर रखें एवं ऐसे तत्वों से दूरी बनाते हुए किसी भी प्रकार की सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों को अवश्य अवगत कराएं। पुलिस अधीक्षक कहा गया की बड़े पंडाल में सीसीटीवी कैमरा भी लगे हो एवं महिलाओं बच्चों व पुरुषों की अलग लाइन दर्शन के लिए लगाए। उन्होंने कहा कि मार्ग परिवर्तन पुलिस के संज्ञान में हो व सभी आयोजक पुलिस बल का सहयोग करें । नवरात्रि एवं दुर्गा पूजा त्यौहार के अवसर पर निश्चित स्थानों पर देवी प्रतिमाएं रोड के किनारे न रखें, जिससे कि अनावश्यक समस्या हो। उन्होंने निर्देश दिए कि मूर्ति विसर्जन निर्धारित रुट चार्ट के अनुसार दिन के समय हीं कराया जाये ।उन्होंने कहा कि कानून का पालन करते हुए आगामी त्योहारों को शांतिपूर्वक एवं भाईचारे के साथ मनाएं किसी प्रकार की अशांति अथवा गड़बड़ी होने की किसी भी संभावना पर नजर रखते हुए इस कार्य में जिला प्रशासन को अवगत कराकर अपना आवश्यक सहयोग भी प्रदान कर सकते हैं। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आयोजन में इस बात पर ध्यान दें कि कोई भी अश्लील गाना ना बजाए व निर्धारित समय पर ही बंद कर दें नहीं तो आयोजनकर्ता की जिम्मेदारी होगी। इस अवसर पर अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व कुंवर बहादुर सिंह, अपर जिला अधिकारी न्यायिक बंदिता श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी, उप जिला अधिकारी कर्वी सौरव यादव, उप जिलाधिकारी मानिकपुर रामजन्म यादव, उप जिला अधिकारी राजापुर प्रमोद कुमार झा, पीस कमेटी के सदस्य उपस्थित थ