बांदा

DM ने दिखाई हरी झण्डी संचारी रोग अभियान का उद्घाटन 

 

 

बांदा संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान का उद्घाटन जिलाधिकारी जे0 रीभा ने कलेक्ट्रेट परिसर में आशाओं तथा आंगनवाडी कार्यकत्री एवं समस्त स्टाफ को सपथ दिलाकर एवं फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए हरी झण्डी दिखाकर रैली को रवाना किया। अभियान 05 से 31 अक्टूबर तक चलाया जायेगा जिलाधिकारी ने बताया कि संचारी रोग यथा मलेरिया, फाइलेरिया, डेगू, टी0बी0, कुष्ठ, डायरिया आदि वायरस या बैक्टीरिया के कारण होने वाली बीमारियॉ है। यह रोग मच्छर, मक्खी, पशुओ एवं गंदगी के कारण फैलते है। जिन स्थानों पर जल जमाव, गंदगी, एवं कूडा जमा रहता है एवं साफ पानी पीने की लिये उपलबध नहीं होता है ऐसे स्थानों पर संचारी रोग फैलने की सम्भावना अधिक होती है।

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डा0 आर प्रसाद द्वारा बताया गया कि संचारी रोगों से बचाव हेतु 13 सहयोगी विभागों द्वारा अभियान के अन्तर्गत समस्त जनमानस को रोगों से बचाव हेतु जागरूक करना, कूडा निस्तारण, नालियों की सफाई, स्वच्छ जल की उपलब्धता, खुले में शौच न करना, शौच के बाद व खाना खाने से पहले साबुन से हाथ धोना, जल जमाव की परिस्थिति को समाप्त करना, घरेलू पात्रों में एक सप्ताह से अधिक पानी एकत्रित न होने देना, नियमित साफ सफाई करना, घर वा घर के आस पास तथा नालियों से गंदगी एवं झाडी को हटाना , इण्डिया मार्का हैण्ड पम्प का पानी पीने के लियें प्रयोग करना, यदि साफ पानी उपलब्ध न हो तो, पानी को उबालकर प्रयोग करने के बारे में जागरूक करना, प्रचार-प्रसार एवं व्यवहार परिवर्तन की गतिविधियां करना, शहरी क्षेत्रों में फॉगिंग करवाना, क्लोरिनेशन डेमों, पेयजल उबालना के विषय में जागरूक करना, कृंतक ( चूहा, छछूदर ) नियंत्रण के प्रभावी एवं सुरक्षित उपाय बताकर निरोधात्मक कार्यवाही की जायेंगी।

दस्तक अभियान 11 से 31 अक्टूबर तक चलेगा, जिसमें घर-घर भ्रमण के दौरान आशा एवं आंगनवाडी कार्यकत्रियों द्वारा घरों पर स्टीकर लगाये जायेगें, क्षय रोग (टी0बी0) के रोगियों का चिन्हिकरण कर लाइन लिस्ट बनायेगी, घरों पर जाकर मच्छरों के पैदा होने वाली परिस्थितियों का निरीक्षण करना, बुखार के केस चिन्हित कर उनकी लाइन लिस्ट तैयार करना, बुखार के रोगियो को निकटतम चिकित्सालय पर सन्दर्भित करना, आई0 एल0 आई0 ( इन्फ्लुएंजा लाई इलनेस) रोगियों एवं कुपोषित बच्चों की सूची बनायेगी साथ ही प्रत्येक घर पर जा कर समस्त जन मानस की आभा आई0डी0 बनाकर उपलब्ध करायेगी।

कार्यक्रम में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 आर प्रसाद, उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी, डा0 मुकेश पहाडी जिला कार्यक्रम अधिकारी ( आई0सी0डी0एस0) दिलीप कुमार पाण्डेय, जिला विद्यालय निरीक्षक दिनेश सिंह मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा0 एस0के0 बैस, एस0एम0ओ0 डब्ल्यू0 एच0ओ0 वर्षा नायर जिला मलेरिया अधिकारी श्रीमती पूजा अहिरवार, डी0पी0एम0 एन0एच0एम0 कुशल यादव, सहायक, मलेरिया अधिकारी बिजय बहादुर, जिला वेक्टर जनित रोग सलाहकार प्रदीप कुमार, सीनियर एल0टी0 वृज विहारी, मलेरिया निरीक्षक राज कुमार, परीक्षित द्विवेदी, भानू प्रताप सिंह फाइलेरिया निरीक्षक गोपाल यादव, दिलीप कुमार, सूरज खिरिया, एस0एफ0आई0 नगर पलिका परिषद देवेन्द्र सिंह एवं समस्त मलेरिया स्टाफ , ं अर्बन आशाओं, आंगनवाडी कार्यकत्रियों तथा ने प्रतिभाग किया गया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page