DMकार्यालय पर प्रदर्शन 6 नवंबर को – मो0 बाकर

बांदा उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ संयुक्त मोर्चा के बैनर तले प्रदेश के शिक्षकों की तीन प्रमुख समस्याओं को लेकर अशोक लाट चौराहा, कचहरी पर प्रदर्शन कर जिला अधिकारी के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को ज्ञापन प्रेषित किया जाएगा। उक्त आशय की जानकारी देते हुए जिला संयोजक डॉक्टर जानकी शरण शुक्ल एवं सहसंयोजक राजेंद्र कुमार ने सभी पदाधिकारीगणों, प्रधानाचार्यो,इकाई अध्यक्ष एवं मंत्रियों तथा क्रांतिकारी शिक्षक साथियों- शिक्षिका बहनों से बड़ी संख्या में शिरकत करने की गुजारिश की है मोर्चा के सहसंयोजक मोहम्मद बाकर ने बताया कि धरना 3:00 बजे से प्रारंभ होकर 4.30 बजे जुलूस की शक्ल में जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचकर ज्ञापन दिया जाएगा उक्त कार्यक्रम की सूचना मोर्चा के प्रदेश संयोजक लालमणि द्विवेदी के द्वारा मुख्यमंत्री कार्यालय एवं प्रमुख सचिव माध्यमिक को 18 अक्टूबर को दी जा चुकी है।