वाराणसी
Trending

काशी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया शंकराचार्य जी का 56वां प्राकट्योत्सव –

 

 

 

 

 

✍️ नवीन तिवारी

वाराणसी:-   काशी में आज परमाराध्य परमधर्माधीश उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य स्वामिश्री: अविमुक्तेश्वरानंद: सरस्वती जी महाराज का पावन 56वां प्राकट्योत्सव को भक्तों व सन्तों द्वारा अत्यंत हर्षोल्लास के साथ मनाया।आज सुबह से ही केदारघाट स्थित श्रीविद्यामठ में भक्तों व सन्तों का तांता लग गया था।आचार्य विनय भूषण तिवारी,शिवाकांत मिश्रा,अनुराग पाण्डेय, राजन तिवारी,रोहित दुबे के सान्निध्य में रुद्राभिषेक व मातृशक्ति द्वारा लीलतार्चन किया गया।जिसके अनंतर शंकराचार्य जी महाराज के चरण पादुका पूजन किया गया।साथ ही आज पूरे दिन भजन,किर्तन व महाभण्डारा का भी आयोजन किया गया जिसमें सन्तों व भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।

उक्त जानकारी देते हुए शंकराचार्य जी महाराज के मीडिया प्रभारी संजय पाण्डेय ने बताया कि ज्ञातव्य है कि शंकराचार्य जी महाराज का मुम्बई में चातुर्मास व्रत चल रहा है।जहां आज शंकराचार्य जी महाराज के प्राकट्योत्सव के अवसर पर देश विदेश से हजारों भक्त पहुच गए हैं।काशी से भी सैकड़ों के संख्या में सन्त व भक्त मुम्बई पहुच चुके हैं।मुंबई में प्रातः शहनाई वादन से शंकराचार्य जी को जगाया गया।फिर शंकराचार्य जी द्वारा गौधवज की प्रतिष्ठा की गई व बटुकों को वस्त्रदान किया गया।जिसके अनंतर गौपूजन हुआ व आद्यभगवत्पाद शंकराचार्य जी के 8 फिट के विग्रह का अनावरण किया गया।उसके बाद 56 कन्याओं का पूजन कर उनको सौंदर्य सामग्री भेंट की गई व 56 मातृशक्ति द्वारा महाराजश्री का फूलों से अर्चन किया गया।जिसके बाद 5 अगल अलग वस्तुओं क्रमशः रबड़ी,मालपुआ,चावलफल और पेड़ा से शंकराचार्य जी का तुलादान किया गया।फिर 11 माताओं द्वारा आरती कर शंकराचार्य जी को प्रवेशमण्डप में प्रवेश कराया जहां मंच पर काशी सहित पूरे देश से उपस्थित विभिन्न क्षेत्रों के विद्वानों द्वारा महाराजश्री का अभिनंदन वंदन किया गया।साथ ही सुप्रसिद्ध कलाकार उदित नारायण,सुरेश वाडेकर व अनुराधा पौडवाल ने भक्ति गीत व स्त्रोत प्रस्तुत कर उपस्थित भक्तों के भीड़ को मंत्रमुग्ध कर दिया।

काशी में प्रमुख रूप से सर्वश्री:-डॉ गिरीश चन्द्र तिवारी,रमेश पाण्डेय,दीपेंद्र सिंह,सावित्री पाण्डेय,लता पाण्डेय,विजया तिवारी,उर्मिला पाण्डेय,सविता तिवारी,नीलिमा दुबे सहित भारी संख्या में भक्त उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page