वाराणसी

BSG नामक फर्जी क्रिप्टो करेंसी के नाम पर करोडो की साइबर ठगी;गैंग के सरगना सहित तीन शातिर साइबर अपराधी गिरफ्तार –

 

✍️नवीन तिवारी

वाराणसी:-  मोदी की संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मुख्यमंत्री के जीरो टारलेक्स नीति के तहत आज वाराणसी पुलिस की द्वारा साइबर क्राइम के अपराधियों को पकड़ा गया आपको बता दे की क्राइम जगत की अब तक की सबसे बड़ी साइबर क्राइम कहीं जाएगी अब आपको प्रमुखता से बताते हैं कि राजुकुमार पुत्र संतोष कुमार गौड निवासी रामपुर थाना रामनगर द्वारा को थाना साइबर थाना को सूचना दिया गया कि उनके साथियों के साथ बी,एस जी नामक फर्जी क्रिप्टो करेंसी के माध्यम से कुल करीब 16.5 करोड रूपये का साइबर फ्राड कर लिया गया है। 

 

 कड़ी तहकीकात के बाद पुलिस पहुंची मुख्य सरगना तक –

 जिसकी विवेचना निरीक्षक राजकिशोर पाण्डेय द्वारा की जा रही है। उक्त प्रकरण के दृष्टिगत मोहित आप्रबाल, सरवणन टी के निर्देशन में तथा श्रुति श्रीवास्तव व विजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर उक्त घटना के अनावरण हेतु निर्देशित किया गया। आपको बता दे की News treck से बातचीत में सरवणन टी (पुलिस उपायुक्त अपराध )ने बताया कि इन अपराधियों के छानबीन के परिप्रेक्ष्य में तीन टीमों का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा अलग-अलग सोनभद्र लखनऊ व मुजफ्फरनगर के अलग- अलग स्थानों पर अलग-अलग छापेमारी किया गया और काफी प्रयास के बाद उपरोक्त गैंग के सरगना सहित तीन शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है

 

 उनके कब्जे से मोोबइल, लैपटाप, नकदी आदि बरामद –

 पुलिस द्वारा आज राजकुमार, अर्जुन शर्मा, दानिश खान, को गिरफ्तार किया गया जो साइबर क्राइम अपराध से जुड़े थे आपको बता दें कि,जिनके कब्जे से पांच मोबाइल फोन, एक पेनड्राइव, दो लैपटाप, व 98000/- रूपया नकद बरामद किया गया है।

फर्जी वेवसाइट बना कर किया धोखाधड़ी –

 आपको बता दे कि अपराधियों ने बहुत ही सुनियोंजीत तरीके से एक वेबसाइट का निर्माण किया जिसके तहत साइबर अपराधियों द्वारा buadglobal.com, www.mbsgworld.com नामक फर्जी वेवसाइट बनवाकर उससे सम्बन्धित फर्जी क्रिप्टो करेंसी,टोकन BSG नाम से बनवाया गया तथा उस क्वाइन को वेन्डेक्स एक्सचेन्ज पर लिस्ट कराकर मल्टी लेवल मार्केटिंग MLM के तौर तरीके के आधार पर आम जनमानस का पैसा इसने इन्वेस्ट कराया गयाः प्रारम्भ में सभी इन्वेस्टर्स को अत्यधिक मात्रा मे Bonus/Profit टेकर अपने झांसे में फंसाया गया तथा जब काफी मात्रा में पैसा इन्वेस्ट हो गया तो इन अपराधियों द्वारा अपनी क्वाइन को एक्सचेन्ज से D-List कर दिया गया तथा यह लोग सभी का पैसा लेकर फरार हो गये।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page