BHU में शोध परीक्षा परिणाम जारी, 157 विषयों के 1440 अभ्यर्थी हुए सफल –

वाराणसी:- बीएचयू (BHU) के रिसर्च एंट्रेंस टेस्ट (RET) के परिणाम सोमवार रात जारी हो गया। लगभग 720 सीटों पर प्रवेश के लिए सूची विभागों को भेज दी गई है। शोध प्रवेश परीक्षा में सफल छात्रों को पहली बार बीएचयू (BHU) की तरफ से एडमिशन ऑफर भेजा जा रहा है। छात्र को एडमिशन ऑफर स्वीकार कर फीस जमा करनी होगी। ऑफर अस्वीकार करने पर मेरिट सूची में अगले अभ्यर्थी को मौका मिलेगा।
इससे पहले शनिवार की रात रेट एग्जेम्टेड यानी JRF, NET और गेट के पीएचडी अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई थी। सोमवार को जारी सूची में एनटीए रेट और बीएचयू रेट के अभ्यर्थियों की सूची विभागों को भेज दी गई। अभ्यर्थियों को एडमिशन ऑफर भेजने के बारे में अपर परीक्षा नियंत्रक से प्रो. ज्ञानप्रकाश सिंह ने बताया कि यह प्रयोग पहली बार किया गया है। इसका उद्देश्य शोध में सभी सीटें भरना है।
अभ्यर्थी कई बार एक से ज्यादा विषयों में शोध के लिए आवेदन करते हैं। उन्हें मनचाहे विषय में शोध के लिए प्रवेश मिलने के बाद बाकी सीटें रिक्त रह जाती हैं। ऐसे में इस बार एडमिशन ऑफर भेजा जा रहा है। अभ्यर्थी ऑफर स्वीकार कर जिस विषय में फीस जमा करेगा, उसी में उसका पंजीकरण मान्य होगा। शेष में प्रवेश के लिए मेरिट सूची में अगले अभ्यर्थी को कॉल किया जाएगा।
प्रो. सिंह ने बताया कि सभी अभ्यर्थियों की रिपोर्टिंग पहली जुलाई होगी। इस बीच विभागीय शोधार्थियों की संख्या, शोध निर्देशक आवंटन सहित अन्य बिंदुओं पर भी काम पूरा कर लिया जाएगा। बीएचयू में इस बार 157 विषयों में शोध के लिए 1440 सफल अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई है।