BHU ट्रामा सेंटर में घायलों को पहुंचाने पर मिलेंगे पांच हजार, लागू होगी सेमेरिटन योजना –

वाराणसी:– सड़क दुर्घटनाओं में घायलों के समय से बीएचयू ट्रामा सेंटर पहुंचाने वालों को पांच हजार रुपये पुरस्कार दिया जाएगा। इसके लिए ट्रामा सेंटर में गुड सेमेरिटन योजना लागू की जाएगी। इसको लेकर औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं। ट्रामा सेंटर प्रभारी प्रो. सौरभ सिंह ने इसको लेकर पत्र जिलाधिकारी को भेजा है।
गुड सेमेरिटन योजना की निगरानी के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में टीम होती है। इसमें पुलिस आयुक्त, सीएमओ समेत आला अधिकारी शामिल होते हैं। घायल को अस्पताल पहुंचाने वालों की स्क्रीनिंग की जाती है। इसके बाद संबंधित व्यक्ति को पांच हजार रुपये पुरस्कार दिया जाता है। ट्रामा सेंटर प्रभारी ने बताया कि घायलों को अस्पताल पहुंचाने वाले सभी व्यक्ति (पुलिसकर्मी) को भी प्रोत्साहन राशि मिलेगी।
उन्होंने कहा कि गुड सेमेरिटन योजना निश्चित तौर पर कारगर साबित होगी। घायलों के समय से अस्पताल पहुंचने से त्वरित इलाज की सुविधा मिलेगी। उन्हें लेकर अस्पताल आने वालों को प्रोत्साहन राशि मिलेगी।