BHU की शोध छात्रा ने अपना गला काटा, ट्रामा सेंटर में कराया गया भर्ती –

वाराणसी:– बीएचयू की शोध छात्रा ने अपना गला काट लिया। उसे आनन-फानन में ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। सूचना के बाद चीफ प्राक्टर व एसीपी प्रवीण सिंह मौके पर पहुंचे। हालांकि छात्रा अभी बोल पाने की स्थिति में नहीं है। ऐसे में घटना की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी। प्रथम दृष्टया मामला डिप्रेशन का लग रहा है।
छात्रा कला संकाय के एशियन हिस्ट्री एंड कल्चर के शोध पर काम कर रही है। घटना के बाद उसकी बहन पहुंच गई। फिलहाल, उसने ऐसा कदम क्यों उठाया इसका पता नही चल पाया हैं। चीफ प्राक्टर शिव प्रकाश सिंह ने बताया कि छात्रा के गले में चोट लगने की सूचना आई थी। उसे ट्रॉमा सेंटर भर्ती कराया गया है। वहां इसका उपचार हुआ है। छात्रा थोड़ा सदमे में लग रही है। एसीपी प्रवीण सिंह के साथ ट्रामा सेंटर पहुंचकर डाक्टरों से जानकारी ली।
उन्होंने बताया कि अभी कोई खतरा नहीं है। छात्रा की निगरानी के लिए वहां पर गॉर्ड तैनात हैं। मामला यूनिवर्सिटी प्रशासन और पुलिस के संज्ञान में है। दोनों पक्ष मामले की जांच करेंगे। एसीपी प्रवीण सिंह ने बताया कि बीएचयू कला संकाय की छात्रा है। मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। प्रथम दृष्टया यह पूरा मामला डिप्रेशन का नजर आ रहा है। अभी छात्रा होश में नहीं है, होश में आने के बाद बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।