ASP ने सुनीं पेंशनरों की समस्याएं

बांदा। अपर पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन मे पेंशनरों के साथ बैठक की और उनकी समस्याओं को सुनकर निस्तारण के निर्देश दिए। रविवार को एएसपी लक्ष्मी निवास मिश्र ने पुलिस लाइन सभागार मे पुलिस पेंशनरों के साथ मीटिंग कर उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना और पेंशनरों की समस्याओं को सुनकर इनके शीघ्र निस्तारण के निर्देश मातहतों को दिए। मीटिंग के पश्चात पुलिस पेंशनर्स के वरिष्ठ सदस्य सेवा निवृत्त निरीक्षक राजेन्द्र सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक ने सम्मानित किया। इसके पश्चात एएसपी की अध्यक्षता मे एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के तत्वावधान मे बाल अपराधों की रोकथाम के बारे मे मासिक समीक्षा बैठक हुई। उन्होने बालश्रम, भिक्षावृत्ति, बाल विवाह की रोकथाम के लिए लगातार अभियान चलाए जाने के बारे मे आवश्यक दिशा निर्देश दिए। समीक्षा बैठक मे क्षेत्राधिकारी जियाउद्दीन अहमद, थाना प्रभारी एएचटीयू अखिलेश प्रताप सिंह, बाल कल्याण समिति सदस्य अम्बरीश कुमार श्रीवास्तव, डॉ डी सी डोहरे, अभियोजन विभाग के सी पी गौतम, वन स्टॉफ सेंटर प्रभारी रमा साहू, बाल कल्याण संरक्षण अधिकारी राजीव सिंह, जिले के थानों, जीआरपी, तथा बाल कल्याण समिति के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।