
✍️रवि शर्मा
लखनऊ:- लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण के मतदान से पहले मुख्यमंत्री ने बुधवार को बड़ा दावा किया है। सीएम ने कहा कि 4 जून को लोकसभा चुनाव परिणाम वाले दिन भाजपा के प्रतिनिधित्व वाला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन एनडीए 400 सीटों का आंकड़ा पार करेगा।
सीएम योगी ने कहा कि आज 400 पार आम आदमी का मंत्र बन चुका है। हर तरफ बस एक ही गूंज सुनाई दे रही है।फिर एक बार मोदी सरकार,अबकी बार 400 पार। सीएम ने कहा कि ऐसा अचानक नही हुआ है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले 10 वर्षों में देश में हर क्षेत्र में हुए बदलावों के कारण हुआ है।
सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस और इंडिया गठबंधन में शामिल अन्य राजनीति पार्टियों ने संविधान का मजाक उड़ाया है।अंबेडकर की भावनाओं के खिलाफ जाकर तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने संविधान में जबरन अनुच्छेद 370 डाला। संविधान का गला घोंटने का काम कांग्रेस ने इमरजेंसी के जरिए किया था।
सीएम योगी ने कहा कि भारत देश बाबा साहेब अंबेडकर के द्वारा निर्मित संविधान से चलेगा। यह देश पर्सनल लॉ या शरिया कानून से नहीं चलेगा। सीएम ने कहा संविधान का सबसे ज्यादा मखौल कांग्रेस और इंडी गठबंधन से जुड़े हुए लोगों ने उड़ाया है और आज भी उड़ा रहे हैं।
विज्ञापन के लिए संपर्क करें :- 7275137271