बेहतर कार्य करने वाले 115 बीएलओ हुए सम्मानित
बेहतर कार्य करने वाले 115 बीएलओ हुए सम्मानित
बांदा। आयुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी एवं डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने जिले में 70 प्रतिशत से अधिक मतदान कराने वाले 115 बीएलओ को बेहतर कार्य करने के लिए सम्मानित किया। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में आयुक्त ने कहा कि जिन बीएलओ ने अपने कार्य को ईमानदारी व मेहनत से किया है यह प्रशंसनीय है। उन्होने जिला निर्वाचन अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल एवं उनकी टीम को लोकसभा चुनाव सकुशल संपन्न कराने में प्रशन्नता जताते हुए कहा कि मतदान का मूल उद्देश्य लोकतंत्र को मजबूत बनाना है। लोकतंत्र को मजबूत करने में बीएलओ ने सराहनीय कार्य किया है। कहा कि इन बीएलओ के कार्य से दूसरे लोग भी प्रेरणा लेकर बेहतर कार्य कर सकेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बेहतर कार्य करने वाले बीएलओ को सम्मानित करते हुए इनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होने कहा कि बीएलओ ने चुनाव के दौरान वर्ष भर कड़ी मेहनत से मतदाताओं के वोटर आईडी बनवाना, मतदाता सूची तैयार कराना तथा मतदाता पर्ची को समय से घर-घर वितरण करने जैसे महत्वपूर्ण कार्य किए हैं जिससे जिले का मतदान प्रतिशत 60 प्रतिशत तक हो सका है। बीएलओ ने मतदाताओं को जागरूक कर मतदान करने के लिए प्रेरित करने का कार्य भी किया है। उन्होने जिले में अपने-अपने बूथों पर 70 प्रतिशत से अधिक मतदान कराने वाले बीएलओ को बेहतर कार्य करने पर प्रसंशा करते हुए इसी तरह अन्य बीएलओ को भी कार्य करने की नसीहत दी। चुनाव में 9 बीएलओ ने 80 प्रतिशत से अधिक मतदान कराया जिसमें सबसे अधिक 95.21 प्रतिशत मतदान कराने वाले सोना यादव, सुरेश कुमार रावत 89.21, ममता खरे 84.77, सुरेश कुमार 84.67, गोमती देवी 83.07, रामचरित मिश्रा 82.39, राधा पटेल 81.42, माया देवी 88.30 व अल्ताफ को 80.26 प्रतिशत मतदान कराने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा 70 प्रतिशत से अधिक मतदान कराने में भूमिका निभाने वाले अन्य बीएलओ को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इससे पूर्व जिला निर्वाचन अधिकारी की मौजूदगी में मतगणना कार्य के लिए लगाए जाने वाले कर्मियों के प्रशिक्षण के लिए उनका प्रथम रैंडमाइजेशन कार्य एनआईसी में हुआ। कार्यक्रम में उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार, सभी उपजिलाधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट, बूथ लेवेल ऑफिसर एवं चुनाव से जुड़े अधिकारी मौजूद रहे।