वाराणसी
अब हर शाम सात बजे से शुरू होगा सारनाथ का लाइट एंड साउंड शो –

✍️नवीन तिवारी
वाराणसी:- सारनाथ का लाइट एंड साउंड शो अब शाम सात बजे से होगा। गर्मियों को ध्यान में रखते हुए शो का समय अब साढ़े छह के स्थान पर सात बजे कर दिया गया है। लाइट एंड साउंड शो देखने के लिए सैलानियों की भीड़ उमड़ती है।
सारनाथ का लाइट एंड साउंड शो पहले शाम साढ़े छह बजे शुरू होता था। हालांकि गर्मी के दिन लगभग सात बजे तक अंधेरा हो रहा है। ऐसे में शो का समय बढ़ाकर सात बजे से कर दिया गया है। हालांकि पर्यटकों को आधा घंटे पहले की प्रवेश दिया जाएगा।
लाइट एंड साउंड शो में महात्मा बुद्ध के जीवन से जुड़े विभिन्न प्रसंगों का चित्रण किया जाता है। इसके जरिये पर्यटन बुद्ध के जीवन चरित्र से परिचित होते हैं। इसे देखने के लिए रोजाना शाम को सैकड़ों की तादाद में सैलानी सारनाथ पहुंचते हैं।