पोलिंग पार्टियों की रवानगी का अधिकारियों ने किया निरीक्षण, दिए निर्देश
पोलिंग पार्टियों की रवानगी का अधिकारियों ने किया निरीक्षण, दिए निर्देश
बांदा। चुनाव प्रेक्षक वी कलाईराशि, आयुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी व जिला निर्वाचन अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने रविवार को मंडी समिति से रवाना हो रही पोलिंग पार्टियों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने मंडी परिसर में मतदान कर्मियों की ड्यूटी वितरण, ईवीएम, वीवीपैड एवं मतदान सामग्री के वितरण के साथ पार्टियों की रवानगी को देखा एवं अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। आयुक्त व जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिए कि पोलिंग पार्टियां टीम के साथ निर्धारित बसों मे ही अपने मतदान केन्द्रों पर जाएंगे। उन्होने जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिए कि अपने क्षेत्र की पोलिंग पार्टियों को समय से मतदान केन्द्रों तक पहंुचाने के काम को देखें। मंडी समिति मंे मतदान कर्मियों के लिए छाया, पेयजल व अन्य जरूरी व्यवस्थाएं की गयी हैं। लोकसभा चुनाव के लिए 349 बसों से पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया। चुनाव के लिए 490 हल्के वाहन जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों के लिए लगाए गये हैं। यह अधिकारी लगातार निर्धारित क्षेत्रों का भ्रमण करेंगे। प्रशासन ने बस व हल्के वाहनों समेत 839 वाहनों का अधिग्रहण किया है। इस दौरान पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार, अपर जिलाधिकारी न्यायिक अमिताभ यादव, मुख्य विकास अधिकारी, प्रभारी अधिकारी कार्मिक वेद प्रकाश मौर्य, अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र, एआरओ, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी संजीव बघेल तथा अन्य अधिकारी मौजूद रहे।