Uncategorized
गृहमंत्री का आगमन कल

गृहमंत्री का आगमन कल
बांदा। देश के गृहमंत्री अमित शाह शनिवार को विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। गृहमंत्री मतदाताओं से हर बूथ पर कमल खिलाकर भारी बहुमत से पार्टी प्रत्याशी को जीत दिलाकर तीसरी बार मोदी सरकार बनाने की अपील करेंगे। शहर के जीआईसी मैदान में जनसभा के आयोजन को लेकर जोरों के साथ तैयारी की जा रही है। सुरक्षा व्यवस्था के मद्दे नजर प्रशासन व पुलिस के आला अधिकारियों ने जनसभा स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। मण्डलायुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी, डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, डीआईजी, एसपी अंकुर अग्रवाल, अपर एसपी लक्ष्मी निवास मिश्र ने की जा रही तैयारियों के बारे में जानकारी की।