Uncategorized

बांदा जनपद की संक्षिप्त खबरें…..

 

 

विद्यावती के छात्रों ने लहराया परचम, शत्-प्रतिशत रहा परिणाम

बांदा। विद्यावती निगम मेमोरियल पब्लिक स्कूल के 10वीं के छात्रों ने शत्-प्रतिशत परीक्षा परिणाम के साथ विद्यालय का परचम लहराया। सोमवार को सीबीएसई बोर्ड नई दिल्ली ने हाई स्कूल का परिणाम घोषित किया। विद्यालय की रितिका शिवहरे ने 97.2 अंक प्राप्त कर विद्यालय में पहला स्थान हासिल किया। जबकि मोहम्मद माज आरिफ 96.8, अक्षत गुप्ता 96, अंश गुप्ता 95.8, अरसान अहमद 95.2, अनुष्का गुप्ता 95, शांतनु सिंह 94.8, शुभ त्रिपाठी 94.6, सोरव सिंह गौर 94.4 एवं अलंकृत सक्सेना ने 94.2 अंक हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत्-प्रतिशत रहा। विद्यालय के संस्थापक अरूण कुमार निगम, निदेशक व प्रधानाचार्य ने मेधावी छात्र-छात्राओं का मुह मीठा कराकर सफलता के लिए बधाई दी और अभिभावकों का आभार जताया। मेधावी छात्र-छात्राओं ने इस उपलब्धि का श्रेय माता-पिता व शिक्षकों को दिया। विद्यालय के छात्र मोहम्मद माज ने गणित में 100 मे 100 अंक तथा विज्ञान में रितिका एवं सौरभ सिंह ने शत्-प्रतिशत अंक हासिल किए। जबकि विद्यालय के परीक्षा परिणाम में 90 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वालों मे 30 छात्र-छात्राएं शामिल हैं।

पीएम आवास के लिए रुपये मांगने वाले की करें शिकायत

बांदा। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत पूर्व से स्वीकृत आवासों के चल रहे निर्माण कार्य की पहली, दूसरी व तीसरी किश्त के रूप में धनराशि लाभार्थी के खाते में भेजी जाती है लेकिन लाभार्थियों के पास पहुंचकर फ्रॉड करने वाले व कुछ दलाल डूडा विभाग के नाम से फोटो खींचने की बात कहकर धनराशि की मांग करते हैं। इसके अलावा टेलीफोन के जरिए फ्रॉड करने वाले तीनो किश्तें एक बार मे दिलाने का झांसा दिलाकर अपने किसी नंबर पर गूगल, पेटीएम आदि के जरिए धनराशि की मांग करते हैं। डूडा के प्रभारी अधिकारी व जिला बचत अधिकारी राकेश कुमार जैन ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को सचेत करते हुए कहा है कि यदि डूडा विभाग के नाम पर कोई भी व्यक्ति झांसा देकर अवैध धनराशि की मांग करता है तो ऐसे व्यक्ति की शिकायत डूडा विभाग में जरूर करें अथवा विभाग के सीएलपीसी मोबाइल नंबर 9151999175 पर तत्काल जानकारी दें। उन्होने बताया कि लाभार्थी के प्लाट व निर्माणाधीन आवास स्थल पर जाकर डूडा विभाग की अधिकृत एजेंसी के अवर अभियंता जियो टैग(फोटो) लिया जाता है लेकिन इन अभियंताओं को विभाग से पहचान पत्र दिया गया है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page