अतर्रा में योगी ने किया जनसभा को संबोधित

अतर्रा में योगी ने किया जनसभा को संबोधित
बांदा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आतंकवादियों के पैरोकारों को सत्ता नही सौंपनी चाहिए और न ही समर्पण करना चाहिए। सोमवार को अतर्रा कस्बे में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि हमारी पीढ़ी सौभाग्यशाली है कि हम आने वाली पीढ़ी को गर्व से कह सकते हैं कि हमने अयोध्या में 500 साल बाद राम राज्य देखा है। उन्होने कहा कि हमारे वोट के कारण गौ-हत्या तथा वर्ग संघर्ष की स्थिति पैदा होती है तो आने वाली पीढ़ी हमे कभी माफ नही करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम राम को लाए हैं, राम भक्तों व राम द्रोहियों के बीच लड़ाई है। उन्होने मंच से विपक्ष को आड़े हांथों लेते हुए 400 पार का नारा बुलंद किया और तीसरी बार मोदी सरकार के नारे लगाए। नए भारत में नया उत्तर प्रदेश व नया बुंदेलखण्ड है। सपा सरकार के दौरान युवाओं को तमंचा पकड़ाया गया लेकिन हमने टैबलेट पकड़वाया, स्मार्ट युवा बनाया व बुंदेलखण्ड को एक्सप्रेस-वे दिया। कहा कि सपा संसाधनों को लूटती थी परंतु मोदी जी की हर घर नल योजना अंतिम चरण में है। बुंदेलखण्ड ने प्रभु श्रीराम को आश्रय दिया था। मोदी-योगी की सरकार विकास करेगी। उन्होने कहा कि आज देश की सीमाएं सुरक्षित हैं। इंडिया गठबंधन पर हमला करते हुए कहा कि यह राम के विरोधी हैं। कांग्रेस के मेनिफेस्टो मे लिखा है कि वह हैसियत का सर्वे कराकर ऐसा प्रमाण पत्र देना चाहते हैं कि सभी लोग ठेले वालों के बराबर आकर खड़े हो जाएं। कांग्रेस लोगों की स्वतंत्रता छीनने का प्रयास कर रही है क्या ऐसे लोगों की सरकार बनाएंगे जो राम के अस्तित्व पर सवाल खड़े करने वाले हैं। योगी आदित्यनाथ ने केन्द्र और राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया उन्होने आगामी 20 तारीख को भाजपा प्रत्याशी आर के सिंह पटेल को कमल पर बटन दबाकर भारी मतों से जीत दिलाने की अपील की। इस दौरान 200 से अधिक लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। मुख्यमंत्री की जनसभा में उन्हे सुनने के लिए हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस प्रशासन को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। इस अवसर पर मंच में भाजपा जिलाध्यक्ष संजय सिंह, जिलाध्यक्ष चित्रकूट, राज्य मंत्री रामकेश निषाद, सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी, नरैनी विधायक ओममणि वर्मा, पूर्व मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय व पार्टी के वरिष्ठ लोग मौजूद रहे।