डॉ ओम शंकर के समर्थन में 15 को बीएचयू आयेंगे अमिताभ ठाकुर –

✍️नवीन तिवारी
वाराणसी:- आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर बीएचयू में करोड़ों रुपए की लागत से बने सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक के मामले में आमरण अनशन पर बैठे हृदय रोग के विभाग अध्यक्ष डॉ ओम शंकर के समर्थन में 15 मई 2024 को बीएचयू जाएंगे
उन्होंने कहा कि उन्हें जो तथ्य ज्ञात हुए हैं, उसके अनुसार आमजन के लिए उचित स्वास्थ्य सेवाओं हेतु लगातार संघर्ष करने वाले डॉ ओम शंकर की मांग बिल्कुल जायज है किंतु इसके बाद भी बीएचयू प्रशासन उनकी वाजिब मांग को नहीं सुन रहा है, जिसके कारण उन्हें बाध्य होकर आमरण अनशन पर बैठना पड़ा है.
अमिताभ ठाकुर ने कहा कि वे डॉ ओम शंकर द्वारा पूर्व में सर सुंदर लाल चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक डॉ कैलाश कुमार के विरुद्ध लगाए गए अत्यंत गंभीर आरोपों के संबंध में कार्यवाही के लिए भी संबंधित अधिकारियों से वार्ता करेंगे.
डॉ ओम शंकर के आमरण अनशन के समर्थन में 15 मई को वाराणसी जाने विषयक –