मातृ दिवस पर गरीबों को बांटे कपड़े

मातृ दिवस पर गरीबों को बांटे कपड़े
बांदा। मातृ दिवस के अवसर पर शेख सादी जमा के संरक्षण, रिजवान अली की अध्यक्षता व राहुल अवस्थी शाखा प्रमुख क्योटरा शहर रोटी बैंक सोसाइटी के नेतृत्व में ग्राम छोटापुरवा भूरागढ़ के ग्रामीणों को कपड़े, जूते, चप्पल व किताबें बांटी गयीं। ग्राम प्रधान देवनारायण निषाद की उपस्थिति में तरन्नुम फातिमा महिला उपाध्यक्ष बांदा रोटी बैंक ने ग्रामीणों को अधिक से अधिक मतदान करने तथा उनके कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक किया। सामान पाकर ग्रामीणों मे प्रसन्नता की लहर देखी गयी। गांव के लोगों ने बांदा रोटी बैंक टीम को आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम के दौरान मुहम्मद शमीम कार्यालय प्रभारी, नयीमुद्दीन फारूखी उपाध्यक्ष, संगठन मंत्री सुनील सक्सेना, कोषाध्यक्ष इरफान खान, महामंत्री मुहम्मद अजहर, सोशल मीडिया प्रमुख अख्तर किरमानी, बलखण्डी नाका शाखा प्रमुख मुहम्मद सलीम, इरफान खान चांद, सहान अली, महेन्द्र पाल, राज गुप्ता, सुशील सिंह व शहर के जिम्मेदार लोगों ने सहयोग किया। बांदा रोटी बैंक सोसाइटी अक्सर गरीब ग्रामीणों को कपड़ा व जरूरी वस्तुएं मुहैया कराती है। इस तरह के कार्यक्रमों का सोसाइटी आयोजन करती है।