बांदा जनपद के संक्षिप्त खबरें…..

जिला जज ने किया स्वाथ्य शिविर का उद्घाटन
बांदा। स्वास्थ्य एवं दंत शिविर का आयोजन शहर के मोहल्ला आजाद नगर में शुक्रवार को हुआ। निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ जनपद न्यायाधीश डॉ. बब्बू सारंग, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बी.डी.गुप्ता व जिला संघ चालक सुरेंद्र, जिला कार्यवाह श्याम सुंदर ने किया। निःशुल्क शिविर मंे न्यायिक अधिकारियों ने स्वास्थ्य स्टॉलों का निरीक्षण कर स्वयं स्वास्थ्य परीक्षण कराया। जनपद न्यायाधीश ने शिविर के आयोजकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि समय-समय पर ऐसे स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन होते रहना चाहिए। इससे लोगों को स्वस्थ्य रखने और समाज से बीमारी को दूर करने में मदद मिलेगी। शिविर में डॉ. एसपी गुप्ता नेत्र रोग विशेषज्ञ, डॉ. भूपेंद्र सिंह नाक, कान, गला, डॉ. संगीता सिंह स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ, डॉ. एसपी सिंह दंत रोग विशेषज्ञ ने मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हे जरूरी परामर्श दिया और दवाओं का वितरण किया गया। शिविर में दंत रोग के 42, यूरो के 31, नेत्र रोग 49, साइकोलॉजिस्ट एवं मानसिक रोग 9, स्त्री एवं प्रसूति रोग 75, अस्थि रोग 49, जनरल फिजिशियन 43, न्यूरो सर्जन 52, बाल रोग 40, जनरल 72 लोगों ने उपचार कराया। शुभारंभ से पूर्व सुरेश कान्हा, शंकर, तरुण खरे, अरुण खरे, विजय ओमर, संजय निगम अकेला ने अतिथियों का बैज अलंकरण किया। बताते चलें कि आरोग्य भारती द्वारा नन्ही कार्यकर्ता पर्णिका खरे, समाजसेवी सुरेश कान्हा के जन्मदिन के उपलक्ष्य में यह स्वाथ्य शिविर आयोजित किया गया था। इस अवसर पर नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन राजकुमार राज, अमित सेठ भोलू, रिजवान अली, सुनील सक्सेना, प्रकाश साहू, शहान अली, मनोज जैन, मुदित शर्मा, राजेश दीक्षित, अरुण निगम, नवीन निगम, संजय काकोनिया, वृंदावन वैश्य, राकेश अग्रवाल, राकेश गुप्ता दद्दू मौजूद रहे
दूसरे प्रशिक्षण का निर्वाचन अधिकारी ने किया निरीक्षण
बांदा। जिला निर्वाचन अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने शुक्रवार को पंडित जेएन पीजी कालेज में मतदान कर्मियों के दूसरे प्रशिक्षण का निरीक्षण किया। उन्होने मतदान कर्मियों से कहा कि लोकसभा चुनाव संपन्न कराने में मतदान कर्मियों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। चुनाव मे मतदान कार्य को सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने के लिए आवश्यक है कि कर्मचारी मतदान प्रक्रिया एवं ईवीएम मशीन सहित सभी जानकारी प्राप्त कर लें। उन्होने निर्देश दिए कि प्रशिक्षण मे संवेदनशीलता व कुशलता से मतदान कराए जाने के सभी कामों का बेहतर प्रशिक्षण प्राप्त कर लें ताकि मतदान के समय किसी तरह की समस्या न होने पाए। उन्होने प्रशिक्षण में मतदान कर्मियों से प्रश्न करते हुए उनके द्वारा चाही गयी जानकारी दी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदानकर्मी मतदान प्रशिक्षण के बाद ईडीसी पोस्टल बैलेट के जरिए अपने मताधिकार का उपयोग करें। उन्होने कर्मियों को मापतोल के समय विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। प्रशिक्षण के दौरान पीठासीन अधिकारियों के साथ, मतदान प्रक्रिया के बारे मे प्रथम मतदान अधिकारी, द्वितीय मतदान अधिकारी के कार्यों, ईवीएम संचालन प्रक्रिया सहित मतदान के समय मतदाता की बाईं उंगली पर स्याही का निशान अवश्य लगाने के निर्देश दिए। इसके पश्चात उन्होने मंडी समिति मंे ईवीएम मशीन की कमिश्निंग कार्य का निरीक्षण किया और जरूरी व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए इस काम मे लगे अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार, अपर जिलाधिकारी अमिताभ यादव, डीएसटीओ संजीव बघेल व अन्य अधिकारी तथा मास्टर ट्रेनर मौजूद रहे।
ट्रक-बोलेरो की टक्कर, कई घायल
बांदा। चिल्ला थाना क्षेत्र के अतरहट गांव के पास ट्रक व बोलेरो के बीच हुई टक्कर में कई लोग घायल हो गये। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष चिल्ला ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय मे भर्ती कराया है। बताया जाता है कि बांदा की ओर से जा रहे ट्रक और चिल्ला की ओर से आ रही बोलेरो में चालक की लापरवाही के चलते दुर्घटना हुई।