कबीर मठ को अवांछनीय लोगों पर कब्जा करने का आरोप महंत प्रमोद दास ने लगाया –

✍️नवीन तिवारी
वाराणसी :- कबीरचौरा स्थित मूलगादी कबीर मठ को अवांछनीय लोगों पर कब्जा करने का आरोप महंत प्रमोद दास ने लगाया –
कबीर मठ मूलगादी के उत्तराधिकारी महंत प्रमोद दास ने आरोप लगाया की कबीरपंथी साधुओं के भेस में कुछ गुंडे महान संत कबीर की पुण्यभूमि कबीरचौरा स्थित कबीर मठ पर क़ब्ज़ा कर लेने का षड्यंत्र कर रहे हैं।
इसी षड्यंत्र के अंतर्गत स्थानीय अदालत को गुमराह करके महज़ एक फर्जी शिकायत पर उन्होंने कबीरपंथ के वैश्विक प्रमुख और कबीरचौरा मठ के पीठाधीश्वर आचार्य विवेकदास की जमानत निरस्त करवा कर उन्हें जेल भिजवा दिया है और ख़ुद मठ में घुसने और क़ब्ज़ा करने का षड्यंत्र कर रहे हैं। जिन्होंने षड्यंत्र कर कबीर मठ के महान विवेक दास को जेल भिजवाने का काम किया गया है। इसको लेकर आला अधिकारियों से बातचीत की गई है जिन्होंने जांच कर न्याय करने की बात कही है।