Uncategorized

चुनाव सकुशल संपन्न कराए जाने के लिए प्रेक्षक ने की बैठक

चुनाव सकुशल संपन्न कराए जाने के लिए प्रेक्षक ने की बैठक

बांदा। भारत निर्वाचन आयोग से आईं प्रेक्षक वी0 कलाईराशि, पुलिस प्रेक्षक जॉय विश्वास तथा व्यय प्रेक्षक सब्यसांची चक्रवर्ती की अध्यक्षता में लोकसभा सामान्य निर्वाचन को सकुशल संपन्न कराए जाने के लिए प्रत्याशियों, उनके प्रतिनिधियों की बैठक कलेक्टेªट के महर्षि बामदेव सभागार में संपन्न हुई। बैठक में प्रेक्षकगणों ने राजनैतिक दलों के प्रत्याशियों, प्रतिनिधियों को बताया कि आदर्श आचार संहिता का भलीभांति अध्ययन कर अनुपालन करने तथा किसी प्रकार की निर्वाचन सम्बन्धी शिकायत, समस्या होने पर सी-विजिल ऐप पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। उन्होंने कहा कि किसी प्रकार से मतदाताओं को प्रलोभन के लिए किसी प्रकार की सामग्री का वितरण न करें। उन्होंने कहा कि प्रत्याशी उनके मोबाइल नम्बर पर भी शिकायत से तथा सर्किट हाउस में 10 से 11 बजे तक मिलकर अवगत करा सकते हैं। व्यय प्रेक्षक ने निर्वाचन व्यय के सम्बन्ध में प्रत्याशियों को नामांकन के एक दिन पूर्व से अलग खाता खोलकर सभी व्यय का रजिस्टर एवं विवरण तैयार करने के निर्देश दिये। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने राजनैतिकदलों के सभी प्रत्याशियों से कहा कि सभी प्रत्याशियों को समान अवसर प्रदान किया जायेगा और सभी के साथ एकरूपता से कार्य किया जा रहा है। उन्होंने जनपद में मतदान प्रतिशत को भी 85 प्रतिशत तक ले जाने के लिए मतदाताओं में जागरूकता लाने की बात कही। बैठक में पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने बताया कि निर्वाचन को शान्तिपूर्वक एवं कुशलता से सम्पन्न कराने के लिए सभी दलों के प्रत्याशी एवं प्रतिनिधि संयम बरतें। जनसभा, रैली, रोड शो आदि की अनुमति प्राप्त कर ही शान्तिपूर्वक एवं सुरक्षित रूप से आयोेजित की जायें। बैठक में अपर जिलाधिकारी न्यायिक, प्रभारी अधिकारी एमसीसी अमिताभ यादव, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे, प्रभारी अधिकारी एमसीएमसी मनोज कुमार श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्रा, मुख्य कोषाधिकारी विनोद कुमार सहित विभिन्न र्प्रत्याशी/प्रतिनिधि तथा सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page