आचार संहिता को लेकर प्रेक्षक ने की बैठक

आचार संहिता को लेकर प्रेक्षक ने की बैठक
बांदा। लोकसभा चुनाव की आवश्यक व्यवस्थाओं को लेकर भारत निर्वाचन आयोग की प्रेक्षक वी. कलाइराशि की अध्यक्षता में सर्किट हाउस में बैठक हुई। बैठक में पुलिस प्रेक्षक जॉय विश्वास तथा व्यय प्रेक्षक सब्यसांची चक्रवर्ती की उपस्थिति में प्रेक्षक ने चुनाव में आदर्श आचार संहिता का अनुपालन कराए जाने तथा चुनाव कर्मियों को मतदान की प्रक्रिया व कार्यों के बारे में बेहतर प्रशिक्षण दिलाने के निर्देश दिए। उन्होने चुनाव कर्मियों को भी मतदान करने के लिए प्रशिक्षण के समय पोस्टल वैलेट के जरिए मतदान फैसिलिटेशन सेंटर की व्यवस्था करने के निर्देश दिाए। पुलिस प्रेक्षक ने चुनाव के बारे में पुलिस की कार्यवाही, चेकिंग एवं बार्डर प्वाइंटों में नियमित रूप से दिन-रात चेकिंग कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होने अधिकारियों, कर्मचारियों को तेज गर्मी को देखते हुए स्वास्थ्य संबंधी बचाव के लिए जरूरी वस्तुओं का उपयोग करते हुए चुनाव कार्यों को कुशलता, शांतिपूर्ण व निष्पक्ष तरीके से कराने के निर्देश दिए। उन्होने मतदान पार्टी रवानगी, चुनाव दिवस पर मतदान पार्टी की रवानगी व मतदान पार्टी की वापसी के समय बेहतर यातायात की समुचित व्यवस्था कराने के निर्देश दिए। व्यय प्रेक्षक ने प्रत्याशियों के निर्वाचन खर्च का लेखा-जोखा विधिवत तैयार करने के भी निर्देश दिए। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने प्रेक्षकों को चुनाव कार्यों की तैयारी के बारे में प्रेजेन्टेशन के जरिए जानकारी दी। इसमें मतदान केन्द्रों का विवरण, कर्मियों के प्रशिक्षण की व्यवस्था, निर्वाचन संबंधी मिली शिकायतों के निस्तारण व आदर्श आचार संहिता का अनुपालन कराए जाने की बावत विस्तृत जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने मतदान केन्द्रों में आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था एवं पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही व जिला सुरक्षा प्लान के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी चित्रकूट, प्रभारी अधिकारी कार्मिक वेद प्रकाश मौर्य, अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट व चुनाव कार्य से जुड़े नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी मौजूद रहे।