मां शारदा देवी मंदिर मार्ग में लगा टोल वैरियर कर रहा है अवैध वसूली –

मध्यप्रदेश:- मैहर मां शारदा देवी प्रबंध समिति के द्वारा लगाए गए बंधाबैरियर में ठेकेदार के द्वारा खुलेआम शासन के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए एनआईटी के नियमों को खुलेआम उल्लंघन कर रहा है आने वाले चार पहिया वाहनों के साथ बस ट्रक से भी वसूली किए जाने का मामला जन चर्चा में है मामला यह है कि समिति द्वारा निर्धारित शुल्क किया गया है इसके बावजूद भी निर्धारित शुल्क से ज्यादा वसूली करना तो आम बात है इतना ही नही प्रतिबंध के बावजूद भी जबकि यह सड़क मार्ग से अन्य गांव भी जुड़े हैं और इस मार्ग से जाने वाले उन वाहनों से भी वसूली करना कहा का नया संगत है इस दिशा में जिला कलेक्टर एवं समिति के अध्यक्ष अनुराग वर्मा का भी ध्यान कई बार समाचार पत्रों के माध्यम से एवं लिखित शिकायत करने के वाजूद भी ठेकेदार के हौसले बुलंदी पर है कारण यह की मां शारदा देवी मंदिर जाने वाला यह मार्ग लोक निर्माण विभाग उप संभाग मैहर का है इसके बावजूद भी मंदिर प्रबंधन द्वारा किन नियमों के तहत वसूली की जा रही है यह समझ से परे हैं मामला शासन स्तर का मंदिर जाने वाले मार्ग में लगा बंधा बैरियर 1 किल