सजल ने किया 28वीं बार रक्तदान

सजल ने किया 28वीं बार रक्तदान
बांदा। जिला चिकित्सालय मे भर्ती गीता गुप्ता नाम की महिला का खून की कमी के चलते ऑपरेशन रूका हुआ था। परिजनों ने सेवर्स ऑफ लाइफ संस्था से संपर्क कर सहयोग की अपेक्षा जताई। परिस्थिति को देखते हुए संस्था के नियमित रक्तदाता 59 वर्षीय सजल कुमार रेंडर ने रक्तदान की जरूरत पर जिला चिकित्सालय पहुंचकर 28वीं बार रक्तदान किया। इस उम्र मे उनका यह रक्तदान जज्बा के साथ ही प्रेरणास्रोत है। सेवर्स ऑफ लाइफ संस्था के मीडिया प्रभारी सुनील सक्सेना ने बताया कि रक्तदान के पश्चात मरीज के परिजनों ने संस्था और रक्तदाता का आभार जताया। बताते चलें कि संस्था गरीब व जरूरतमंद मरीजों को रक्तदान करने के लिए हमेशा तैयार रहती है। संस्था ने तमाम जरूरतमंद लोगों को रक्तदान कर उन्हे जीवनदान देने मे बड़ा योगदान किया है। रक्तदान के समय संस्था के अध्यक्ष सलमान खान, सचिव अभय सिंह, मीडिया प्रभारी सुनील सक्सेना, ब्लड बैंक के पीआरओ प्रमोद द्विवेदी, प्रमोद यादव लैब टेक्नीशियन मौजूद रहे।