देह व्यापार मे लिप्त होटल से नाता तोड़ लिया OYO ने… अनुबंध ख़त्म.. कानूनी कार्यवाही भी –

वेस्ट यूपी मे लगातार गिर रही साख.. नोएडा, मुज़फ्फरनगर, ग़ाज़ियाबाद,अलीगढ़,मेरठ व सहारनपुर मे सबसे ज्यादा बदनाम.. कई बार पकडे जा चुके अय्याशी के अड्डे
नोएडा में एक होटल में बड़े पैमाने पर चल रहे देह व्यापार के खुलासे के बाद अब OYO कंपनी ने उस होटल से अपना अनुबंध खत्म कर लिया है और कार्रवाई की बात भी कही है। नोएडा के शीतला होटल के साथ OYO का करार था लेकिन जब कंपनी के पास देह व्यापार से जुड़ी शिकायत पहुंची तो अनुबंध खत्म करने के साथ OYO ने होटल के मालिकों को कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रहने के लिए अपना इरादा ज़ाहिर किया है।
क्या था मामला…
शीतला होटल में चल रहे देह व्यापार का भांडाफोड़ तब हुआ जब नोएडा पुलिस ने छापा मारा था । छापेमारी के दौरान होटल से देह व्यापार रैकेट चलाने में शामिल होने के आरोप में कई लोगों को पकड़ा गया। पुलिस ने होटल से चार महिलाओं और तीन नाबालिगों को भी बाहर निकाला था।
सामने आया कंपनी का बयान….
OYO कंपनी ने एक बयान में कहा, “इन आरोपों ने हमें मामले की गहन जांच करने के लिए प्रेरित किया।