जानलेवा हुए मोबाइल लुटेरे –

वाराणसी:- मोबाइल लूट की घटना आए दिन बढ़ती जा रही है अब तक मोबाइल लुटेरे आपके हाथ से बात करते हुए मोबाइल छीन कर भाग जाते थे परंतु अब मोबाइल लूटने के लिए आपके ऊपर जानलेवा हमला कर रहे हैं।
ताजा मामले के अनुसार पीडित द्वारा बताया गया कि शुक्रवार रात लगभग 11:30 बजे कैंटोनमेंट ताज होटल के ठीक सामने तिराहे पर अर्दली बाजार निवासी अब्दुल्ला नामक व्यक्ति स्टेशन से अपने घर जा रहा था रास्ते मे तिराहे के पास पहुंचते ही अज्ञात व्यक्ति ने उसके ऊपर ईट से जोरदार हमला कर दिया। जिससे वह लहूलुहान होकर रोड पर गिर गया और तड़पने लगा इस दौरान हमलावर ने उसका मोबाइल और उसका पर्स उसकी जेब से निकालकर नदेसर की ओर भागने लगा जिसे लोगों ने दौड़ाया परंतु वह किसी के हाथ नहीं आया और भागने में सफल रहा। घायल अब्दुल्ला को लोगों ने ट्रामा सेंटर बी एच यू में भर्ती कराया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। घटना नदेसर पुलिस चौकी व पीकेट से चंद कदम की दूरी पर घाटी है जिससे कि लुटेरे व हमलावरों ने पुलिस के लिए चुनौती रख दी है इस संदर्भ में घायल के भाई मोहम्मद बसर ने हल्का थाना कैंट में अज्ञात हमलावर के खिलाफ लिखित तहरीर दी है।