डॉक्टर गायब थे,कम्पाउंडर ने ही कर दिया ऑपरेशन, महिला की मौत –

बिहार:- एक महिला का नसबंदी का ऑपरेशन होना था, डॉक्टर गायब थे तो कम्पाउंडर ने ही सर्जरी कर दी… नतीजे में महिला की मौत हो गई… मामला बिहार के समस्तीपुर से सामने आया है… यहां के मुसरीघरारी में पटोरी सड़क के किनारे अनिशा हेल्थ केयर सेंटर पर 20 अप्रैल को सुबह 9 बजे गंगापुर गांव की रहने वाली बबीता नामक महिला को नसबंदी के ऑपरेशन के लिए यहां लाया गया था… खबरों के मुताबिक कम्पाउंडर ने पहले परिवार को बताया कि डॉक्टर नहीं हैं, फिर थोड़ी देर बाद खुद ने ही सलाइन वॉटर दे महिला का ऑपरेशन कर दिया… इसके कुछ देर बाद ही महिला की हालत बिगड़ी तो क्लीनिक से 10 किलोमीटर दूर एम्बुलेंस के जरिए मोहनपुर के मानव अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया… मौत की खबर सुन परिजनों ने अस्पताल के सामने शव रखकर जमकर हंगामा किया… इस घटना के बाद ऑपरेशन करने वाला कम्पाउंटर सहित अस्पताल का पूरा स्टॉफ फरार है… वहीं अस्पताल से बैनर-पोस्टर भी हटा दिए गए।