भूसा दान करने वाले किसान हुए सम्मानित

बांदा। जिला अधिकारी की अपील पर जिले के कई किसान गौवंशों के लिए भूसा दान कर रहे हैं। शनिवार को विकास खंड बड़ोखर खुर्द के मटौंध गांव निवासी रामस्वरूप सिंह पुत्र उधव सिंह, महोखर गांव के रागबहादुर सिंह पुत्र रिसाल सिंह व जगपाल सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह, द्वारिका सिंह पुत्र झुर्रा सिंह निवासी ग्राम दुरेड़ी ने सौ-सौ कुंतल भूसा गौशालाओं मे दान किया है। किसानों को मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य ने अंगवस्त्र व माला पहनाकर सम्मानित किया साथ ही इस पुनीत कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र दिया। अब तक विकास खण्ड बिसंडा और बबेरू के किसानो व पशुपालकों ने पुनीत कार्य मे सहयोग करते हुए करीब 665 कुंतल भूसा गौशालाओं को दिया है। इस मौके पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला विकास अधिकारी, डॉ श्रीराम, पशु चिकित्साधिकारी बक्छा, डॉ नामदेव, उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी सदर, ग्राम पंचायत सचिव व किसान मौजूद रहे। मुख्य विकास अधिकारी ने किसानों से अपील की है कि इस पुनीत कार्य मे भागीदारी निभाएं और भूसा दान करें। जो पशुपालक व किसान 100 कुंतल से अधिक भूसा दान करेंगे उन्हे जिलाधिकारी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करेंगी।