पुलिस को मंत्री ने दिए कार्रवाई के निर्देश

पुलिस को मंत्री ने दिए कार्रवाई के निर्देश
बांदा। बिसंडा थाना क्षेत्र के पल्हरी गांव मे बीते 7 मार्च को नाबालिग को बहलाकर ले जाने वाले आरोपी के विरूद्ध धारा 363 व 366 के तहत रिपोर्ट दर्ज होने के बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नही हुई। नाबालिग के पिता विजयकरन पुत्र बलवंता ने मुख्यमंत्री व पुलिस के आला अधिकारियों को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। बिसंडा पुलिस अब तक आरोपी की गिरफ्तारी करने मे नाकाम है। नाबालिग लड़की के पिता ने जलशक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद की ड्योढ़ी पर भी पहुंचकर आपबीती सुनाई। उन्होने थानाध्यक्ष बिसंडा को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। पीड़ित विजयकरन का कहना है कि आरोपी शुभम पटेल पुत्र अरविंद कुमार पटेल पुत्री को बहलाकर मुंबई ले गया है लेकिन पुलिस मामले को टाल रही है। आरोपी के परिजन राजीनामा का दबाव बना रहे हैं, बात न मानने पर जान से मारने की धमकी देते हैं। कहा कि कार्रवाई न होने पर बीते 15 अप्रैल को पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र दिया था। उन्होने कार्रवाई का भरोसा दिया था फिर भी इलाकाई पुलिस कार्रवाई नही कर रही। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से कार्रवाई की मांग की है।