Uncategorized
जनजागरण यात्रा का आयोजन

बांदा मंगलवार को केंद्रीय रामनवमी महोत्सव समिति के तत्वावधान में रामनवमी की पूर्व संध्या में नगर के रामलीला मैदान प्रांगण से जनजागरण यात्रा(बाइक रैली) का आयोजन किया गया।
यात्रा का शुभारंभ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक अनुराग के द्वारा भगवा ध्वज दिखा कर किया गया।
यात्रा नगर के विभिन्न मोहल्लों से होती हुई रामलीला मैदान में संपन्न हुई।
यात्रा में प्रमुख रूप से प्रमुख संरक्षक चन्द्रमोहन बेदी संरक्षक प्रभाकर सिंह चंदेल ,अध्यक्ष महेंद्र धुरिया शंभू ,अमित सेठ भोलू ,अशोक ओमर ,पवन सिंह ,मनीष मंगल ,अभिषेक पाण्डेय ,सचिन चौरसिया ,विमल निगम,मणिशंकर,सुमित कुमार सोनी,सचिन सोनकर,मनोज दीक्षित,सनी धुरिया,अक्षत रूपालिहा,शिवम धुरिया,देवांश सोनी,प्रियांशु शिवहरे,राहुल शिवहरे,नवल प्रजापति आदि रहे।