हवाला के हड़पे 50 लाख,घर से 44 लाख बरामद,एसएसपी ने किया निलंबित –

गोरखपुर:- गोरखपुर के बेनीगंज चौकी इंचार्ज आलोक सिंह को हवाला के 50 लाख रुपये हड़पने के मामले में निलंबित कर दिया गया है।चेकिंग के दौरान चौकी इंचार्ज आलोक सिंह ने एक व्यापारी को हवाला के 85 लाख रुपये के साथ पकड़ा था।इतने रुपये देखकर कर चौकी इंचार्ज की नीयत डोल गई। चौकी इंचार्ज ने 50 लाख रुपये खुद रख लिए और 35 लाख रुपए देकर व्यापारी को भगा दिया।जब व्यापारी ने विरोध किया तो उसने एनकाउंटर की धमकी भी दी।इस मामले की चर्चा जब एसएसपी तक पहुंची तो उन्होंने चौकी इंचार्ज को निलंबित करते हुए उसके आवास पर छापेमारी की।पुलिस ने चौकी इंचार्ज के घर से 44 लाख बरामद किए।
विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 7275137271
बताया जा रहा है कि हवाला के धंधे से जुड़ा एक व्यापारी देवरिया से 85 लाख रुपये लेकर नौतनवा में किसी को देने निकला था।इसकी सूचना पुलिस को मिली तो व्यापारी को जांच के लिए रोक लिया गया।कार से रुपये बरामद होने पर चौकी इंचार्ज आलोक सिंह ने उच्चाधिकारियों को जानकारी दिए बिना 50 लाख रुपये रोकर व्यापारी को छोड़ दिया।जब इसकी जानकारी पुलिस अधिकारियों को हुई तो पूछताछ शुरू हो गई। चौकी इंचार्ज ने अधिकारियों को बताया कि व्यापारी को छोड़ने के लिए किसी प्रभावी व्यक्ति का फोन आया था। इसीलिए किसी अधिकारी को जानकारी नहीं दी गई। 50 लाख रुपये हड़पने के मामले में आलोक सिंह सही जानकारी नहीं दे पाया।रुपये बरामद करने के लिए चौकी इंचार्ज के घर पर छापेमारी की गई तो 44 लाख रुपये बरामद हुए।इसके बाद एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने चौकी इंचार्ज को निलंबित कर दिया है। एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई पूरे मामले की जांच कर रहे हैं।
एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर का कहना है कि चौकी प्रभारी को ड्यूटी में लापरवाही के लिए निलंबित किया गया है।हवाला के रुपये लेने और आरोपी को छोड़ने के मामले की जांच की जा रही है।