माता राजराजेश्वरी मंदिर के महंत काशी की संत परम्परा के सर्वोच्च स्तंभों मे एक स्तंभ पूज्य महाराज जी का शिव लोक गमन –

✍️नवीन तिवारी –
वाराणसी:- माता राजराजेश्वरी मंदिर के महंत प्रसिद्ध सन्त एवं वेद- वेदांग, पौरोहित्य, कर्मकांड के प्रकाण्ड विद्वान एवं मनीषी महात्मा शिव शंकर चैतन्य भारती जी बाबा विश्वनाथ के परम आराधक व भगवती श्री विद्या के उपासक पूज्य श्री का आज 4 बजे शिव-सायुज्य प्राप्त हुए। काशी वाशी तथा उनके भक्तो के लिए क्षति एवं कष्टप्रद है।
भगवान शिवजी के परम आराधक व श्रीविद्या के प्रकाण्ड विद्वान सन्त पूज्य भारती जी महाराज आज (108 वर्षायु में ) अपराह्न 4 बजे शिव-सायुज्य को प्राप्त हो गये।
बीते दिनों वैश्विक महामारी कोविड 19 से सबसे ज्यादा खतरा बुजुर्ग और बीमार लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण होने पर उनके बचने की आशंका कम रह जा रही थी, पर वाराणसी के काशी हिन्दू विश्वविद्यालय स्थित सर सुन्दरलाल अस्पताल के कोविड वॉर्ड में भर्ती तकरीबन 108 वर्षीय मरीज़ महात्मा शिव शंकर चैतन्य भारती ने कोरोना को मात दे दी थी –
लम्बे वर्षों तक का भाव विश्वनाथ की मंगला आरती में आचार्य के रूप में शामिल होते रहे किन्तु जब स्वास्थ्य शिथिल होने लगा तो दोपहर भोग आरती के समय आपका आगमन विश्वनाथ मंदिर होता था।
आप जल्दी से किसी को अपना पैर छूने नहीं देते थे किन्तु मन्दिर के पुजारियों के पैर स्वयं छूने की चेष्टा करते थे।
भूतभावन बाबा विश्वनाथ जी से प्रार्थना है कि वे महाराज जी को निज चरणों में वास दें।
विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 7275 1372 71