खरीद केन्द्रों की नोडल अधिकारी ने की समीक्षा

बांदा। जिले मे गेहूं खरीद व पर्यवेक्षण के लिए शासन से नामित नोडल अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने गेहूं खरीद केन्द्रों की समीक्षा की। सर्किट हाउस मे बैठक के दौरान नोडल अधिकारी को जानकारी दी गयी कि खाद्य विभाग के 45, पीसीएफ 167, यूपीएसएस के 6, नेफेड के 9, भा0 खा0 नि0 के 20 तथा मण्डी समिति के 6 सहित कुल 253 लक्ष्य के सापेक्ष खाद्य विभाग के 43, पीसीएफ 153, यूपीएसएस 6, नेफेड 9, भारतीय खाद्य निगम 20 एवं मण्डी समिति के 5 केन्द्रों सहित 236 गेहूं खरीद केन्द्र खोले गये हैं। उन्होने पीसीएफ 14, मण्डी समिति 1 एवं खाद्य विभाग के 2 खरीद केन्द्रों को तत्काल खोलने के निर्देश दिए। चित्रकूट धाम संभाग मे गेहूं खरीद के लिए शासन से निर्धारित लक्ष्य 272000 मीट्रिक टन के सापेक्ष 4045.45 मीट्रिक टन 721 किसानों से खरीद की जा चुकी है। सभी खरीद एजेंसियों को लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत खरीद करने के निर्देश दिए गये हैं। संभागीय खाद्य विपणन अधिकारी दिनेश शर्मा ने बताया कि जिन किसानों से गेहूं की खरीद की जा रही है उनका भुगतान 48 घंटे मे कराए जाने के निर्देश दिए गये हैं साथ ही सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को किसान पंजीकरण कराने के भी निर्देश दिए गये हैं। जिला प्रबंधकों को निर्देश दिए गये हैं कि गेहूं खरीद केन्द्रों पर बिचौलियों की सक्रियता न होने पाए। समीक्षा बैठक के बाद नोडल अधिकारी ने मण्डी समिति के क्रय केन्द्रों तिंदवारी आदि खरीद केन्द्रों का निरीक्षण किया। बैठक मे प्रबंध निदेशक यूपीएसएस वी के सिंह, संभागीय खाद्य विपणन अधिकारी दिनेश शर्मा, संयुक्त आयुक्त एवं संयुक्त निबंधक सहकारिता वीरेन्द्र बाबू दीक्षित व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।