सोमवती अमावस्या पर चलेंगी तीन मेला स्पेशन ट्रेन

बांदा। चित्रकूट सोमवती अमावस्या मेला मे भारी भीड़ को देखते हुए परिवहन निगम की 110 रोडवेज बसें राठ से 10 अप्रैल तक चित्रकूट धाम कर्वी तक चलाई जाएंगी। रोडवेज डिपो के एआरएम ने बताया कि बांदा डिपो की 55, राठ डिपो की 20, महोबा डिपो की 20 तथा हमीरपुर से 15 बसें सीधे चित्रकूट धाम कर्वी के लिए चलंेगी। रेल प्रशासन ने भी सोमवती अमावस्या मेले के अवसर पर यात्रियों को सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से मेला स्टेशन ट्रेनों का संचालन करेगा। वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी से दो मेला स्पेशल ट्रेनें चित्रकूट धाम कर्वी के बीच 7 से 10 अप्रैल तक चलेंगी जबकि एक मेला स्पेशल ट्रेन कानपुर से चित्रकूट धाम कर्वी के लिए चलेगी। झांसी से मेला स्पेशल ट्रेन 10ः10 बजे छूटेगी और यह अपरान्ह 3ः15 बजे बांदा आएगी। जबकि शाम 5ः45 बजे चित्रकूट धाम कर्वी स्टेशन पहुंचेगी। इसके बाद चित्रकूट धाम कर्वी से शाम 7ः25 बजे झांसी के लिए वापस होगी। दूसरी मेला स्पेशन ट्रेन झांसी रेलवे स्टेशन से शाम 8ः10 बजे पर चलेगी और रात 1 बजे बांदा तथा 3ः05 बजे चित्रकूट धाम कर्वी पहुंचेगी। इस ट्रेन की वापसी चित्रकूट धाम कर्वी से सुबह 4ः40 बजे होगी। तीसरी मेला स्पेशल गाड़ी कानपुर से दोपहर 2 बजे चलकर 5ः20 बजे बांदा स्टेशन पहुंचेगी इसका यहां पर 5 मिनट ठहराव रहेगा जबकि बांदा से चलकर ट्रेन 8ः55 बजे चित्रकूट धाम कर्वी पहुंचेगी और कानपुर के लिए चित्रकूट धाम से रात 10 बजे चलेगी और यह सुबह 4 बजे कानपुर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।