बांदा जनपद की संक्षिप्त खबरें…..

मारपीट व छेड़छाड़ करने पर रिपोर्ट दर्ज
बांदा। तिंदवारी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी ने गांव के ही युवक पर पुत्री से मारपीट व छेड़खानी का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर छेड़छाड़ व मारपीट का मामला दर्ज किया है। पुत्री के पिता ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि वह 20 वर्ष की बेटी को साथ कटाई कर वापस घर आ रहा था तभी शाम 7 बजे रास्ते मे गांव का अकित उसी रास्ते से जा रहा था। पास आने पर लडकी पर छीटा कसी करने लगा। लड़की ने गाली देने से मना किया तो अंकित ने पिता को धक्का दे दिया जिससे जमीन पर गिर गया। इसके बाद युवक ने पुत्री को मारा पीटा। खेत में काम करे रहे लोगों के आ जाने पर अंकित जान से मारने की धमकी देता हुआ भाग गया। थाना अध्यक्ष राधा कृष्ण तिवारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ मारपीट का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
पुल से कूदकर की आत्महत्या
बांदा। पैलानी कस्बा निवासी शैलेंद्र पुत्र मोहन सिंह 42 बीती शाम घर से बाहर सब्जी लेने निकला था और मोबाइल घर पर छोड़ गया था। शाम को घर न आने पर परिजनों ने आसपास तलाश की लेकिन वह नही मिला। गुरूवार करीब 10 बजे बारी लगाने वाले ने शैलेन्द्र को देखा तो परिजनों को सूचना दी। परिजनों ने मृत अवस्था मे देखने के बाद थाना अध्यक्ष पैलानी संदीप सिंह पटेल को सूचना दी। मौके पर पहुंचे एसडीम पैलानी शशिभूषण मिश्रा व थाना अध्यक्ष ने बारी से शव को निकाला और शव का पंचनामा कर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद पत्नी शीला का रो-रो कर बुरा हाल है। बताते चलें कि इसके पूर्व भी युवक दो बार मानसिक बीमारी के चलते आत्महत्या करने का प्रयास कर चुकाथा।