बांदा जनपद की संक्षिप्त खबरें…..

नव विवाहिता फांसी लगाकर दी जान
बांदा। चिल्ला थाना क्षेत्र के अतरहट गांव मे महिला ने साड़ी के फंदे मे झूलकर आत्महत्या कर ली। निशा यादव पत्नी दिनेश यादव 23 ने बुधवार को घर के दो मंजिला मकान के ऊपर लगे पंखे के हुक मे साड़ी का फंदा डालकर जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना के समय पति दिनेश यादव खेतों में अनाज की कतराई के लिए ट्रैक्टर लेकर गया हुआ था। घर में नीचे अंजू तथा मां फूला बाई ही थीं। दोपहर में पति भोजन करने के लिए वापस लौटा और भाभी से पूंछा कि निशा कहां है तो उन्होंने बताया कि वह ऊपर के कमरे में है। पति जब ऊपर गया तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। उसने दो बार पत्नी को फोन लगाया जब फोन नहीं उठा तो उसने खिड़की से झांक कर देखा तो पत्नी निशा साड़ी के फंदे से लटकी हुई थी। दिनेश यादव की शादी थाना गिरवां के कोलावल गांव में बीते 10 माह पहले हुई थी। ग्राम प्रधान अतरहट ने थाना पुलिस को जानकारी दी। सूचना पाकर चौकी इंचार्ज अजीत प्रताप सिंह व नायब तहसीलदार डॉक्टर मुस्तकीम मौके पर पहुंच गए एवं लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चौकी इंचार्ज ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी।
करंट लगने से बालक की मौत
बांदा। गिरवां चौराहे में बुधवार दोपहर घर में नहाकर बाहर निकलते समय करंट लगने से बच्चे की मौत हो गयी। शुभम उर्फ शत्तन पुत्र महेश श्रीवास ने जैसे ही दरवाजा खोला तो उसमें बिजली का करंट आ रहा था जिसमे वह चिपक गया। परिजनों ने बचाने का प्रयास किया लेकिन करंट लगने से उसकी हालत गंभीर हो गई। घर वाले आनन-फानन उसे मेडिकल कालेज बांदा ले गए जहां डॉक्टरों ने देखकर उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची थाना गिरवां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक कक्षा 11 में पं0 जवाहर लाल नेहरु इंटर कॉलेज गिरवां में पढ़ता था और वह बहुत होशियार था। अचानक हुई मौत से घर वालो का रो-रो कर बुरा हाल है। पिता ने बताया कि मजदूरी करके बच्चों को पढ़ा लिखा कर कुछ बनाना चाहता था लेकिन भगवान को शायद यह मंजूर नही था।