Uncategorized

मतदान प्रतिशत बढ़ाने को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

 

बांदा। लोकसभा चुनाव मे मतदान प्रतिशत बढ़ाए जाने के लिए सोमवार को मतदाता जागरूकता का बृहद कार्यक्रम मेडिकल कालेज प्रेक्षागृह मे हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मण्डलायुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी व जिला निर्वाचन अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने दीप प्रज्वलित कर किया। आयुक्त ने कहा कि अधिक से अधिक मतदान प्रतिशत बढ़ाकर जिले को प्रदेश मे प्रथम स्थान दिलाना है। कहा कि एक-एक वोट का बहुत ही महत्व है। सबको मतदान करना बेहद जरूरी है। उन्होने कहा कि देश को विश्व मे आगे बढ़ाने के लिए आवश्यक है कि सभी मताधिकार का उपयोग अवश्य करें। उन्होने कहा कि जिले के अधिकारी मतदान से पहले गांव जाकर लोगों को प्रेरित करें साथ ही जागरूकता रैली निकालें। आयुक्त ने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकत्री एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाएं लोगों को जागरूक कर मतदान प्रतिशत बढ़ाने मे मदद कर सकती हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने कहा कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए किए जा रहे प्रयास बहुत ही सराहनीय हैं। उन्होने कहा कि जिले के अधिकारी, आशा, आंगनवाड़ी, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं तथा ग्राम पंचायत सचिवों के मतदान प्रतिशत बढ़ाए जाने के लिए किए जा रहे प्रयास सराहनीय हैं। उन्होने कहा कि कार्यक्रम मे महिलाओं की मौजूदगी से अपार प्रशन्नता हो रही है क्यांेकि महिलाओं का मतदान प्रतिशत बढ़ाने मे बड़ा योगदान रहता है। उन्होने कहा कि महिलाओं के सहयोग से ही पुरूषों के मतदान प्रतिशत मे वृद्धि होगी और जिले मे 85 फीसदी का लक्ष्य आसानी से पूरा कर सकेंगे। उन्होने कहा कि कार्यक्रम मे मौजूद हर महिला, हर बहन सभी वीरांगना हैं और इस महापर्व मे बढ़-चढ़कर भागीदारी कर मतदान प्रतिशत बढ़ाने मे सहयोग करेंगी। कहा कि यदि किसी का नाम मतदाता सूची मे नही है तो अब भी अपना नाम फार्म 6 भरकर जुड़वा सकते हैं। पद्मश्री उमाशंकर पाण्डेय ने कहा कि कार्यक्रम निर्वाचन के महान पर्व के लिए मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए उपयोगी है। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि निर्वाचन आयोग ने नारा दिया है कि ‘‘चुनाव का पर्व भारत का पर्व’’ चुनाव को सभी एक पर्व की तरह मनाकर मतदान प्रतिशत बढ़ाने मे सहयोग करें। कार्यक्रम मे बेहतर कार्य करने वाले बीएलओ को आयुक्त व डीएम ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। आर्यकन्या विद्यालय की बालिकाओं व रानी दुर्गावती समिति की बालिकाओं ने मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बालिकाओं के चंगेलिया लोक नृत्य, राजा दशरथ जी के घरवा, आज जन्मे ललनवा गीत ने दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम मे एडीएम न्यायिक, एडीएम नमामि गंगे, सभी उप जिलाधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी व अन्य अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन अर्चना भारती ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page