
आईपीएल 2024 का रोमांच जारी है. इसका खुमार फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है. लेकिन यह किसी के लिए घातक साबित होगा, ऐसा किसी ने नहीं सोचा होगा. आईपीएल की वजह से ही चेन्नई सुपर किंग्स के एक फैन की जान चली गई. मामला महाराष्ट्र के कोल्हापुर का है। दरअसल बीते बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2024 का 8वां मैच खेला गया. इस मुकाबले में हैदराबाद ने पहले बैटिंग करते हुए 277 रन बनाए. इसके जवाब में मुंबई की टीम 246 रन ही बना सकी. इस पारी के दौरान रोहित शर्मा 26 रन बनाकर आउट हो गए. रोहित के आउट होने के बाद बंदोपंत बापसो टिबिले (उम्र 63 वर्ष) नाम के व्यक्ति ने मुंबई के फैंस से जीत को लेकर सवाल पूछा. इस पर वे चिढ़ गए और उन्होंने बुजुर्ग के सिर पर डंडे से वार कर दिया. बुजुर्ग फैन गंभीर रूप से घायल हो गया. उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई।
विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 7275 1372 71